हम इस मैच में जीत के बिल्कुल भी हकदार नहीं थे – विराट कोहली
अद्यतन - अप्रैल 30, 2018 3:40 अपराह्न

रॉयल चेंजर्स बेंगलौर को कल कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ इस सीजन में अपनी पांचवी हार का सामना करना पड़ा वह भी अपने ही होम ग्राउंड पर. एम. चिन्नास्वामी की पिच ने एकबार फिर से आरसीबी के बल्लेबाजों को धोखा दिया और इस पर विराट कोहली के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं खेल सका इसके बाद क्रिस लिन ने केकेआर की तरफ से शानदार खेलकर इस मैच में टीम को जीत दिलाने का काम किया लेकिन आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने जिस तरह से फील्डिंग की थी उसके बाद इस मैच में जीत की बिल्कुल भी हक़दार नहीं थी.
हम ऐसा करेंगे तो नहीं जीतेंगे
विराट कोहली ने इस मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “इस पिच ने हमें अचम्भे में डाला है जब भी हम इस पर बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरे है. 175 रन बनाने के बाद सोचा था कि इस पिच पर ये काफी अच्छा स्कोर है. लेकिन यदि हम ऐसे ही फील्डिंग करते रहेंगे तो हम जीत के बिल्कुल भी हक़दार नहीं है. हमें खुद के अंदर देखना होगा कि हमने किस तरह की फील्डिंग इस मैच में की है. हम इस मैच में जीत के बिल्कुल भी हक़दार नहीं थे जिस तरह की फील्डिंग हम सभी ने की है.
अब हमें एक हार बाहर कर सकती है
इस आईपीएल सीजन में अभी तक आरसीबी की टीम ने 7 मैच खेले है और इसमें उन्हें 5 में हार का सामना करना पड़ा है जिस वजह से टीम को बाकी बचे 7 मैच में से 6 में जीत हासिल करनी होगी यदि उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करना है और इसी पर विराट कोहली ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि “अब हमें अगले 7 मैच में 6 में जीत हासिल करनी होगी और अब हमें इस मानसिकता के साथ खेलने उतरना होगा जैसे हम सेमीफाइनल मैच खेलने जा रहे है और इसमें गलती करनी की कोई भी गुंजाइश ना हो और टीम में मौजूद सभी खिलाड़ी अपने खेल का स्तर उपर उठाएंगे.”