आईपीएल 11 वें सीजन के अब एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 मैच पुणे की जगह कोलकाता में होंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 11 वें सीजन के अब एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 मैच पुणे की जगह कोलकाता में होंगे

A view of the Eden Gardens ground. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)
A view of the Eden Gardens ground. (Photo by Kuntal Chakrabarty/IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन के कार्यक्रम में एकबार फिर से बदलाव किया गया है और जब ये सीजन अपने दूसरे पड़ाव में पहुँच चुका है तो अब इस आईपीएल सीजन का एलिमिनेटर और क्वालीफायर 2 मैच पुणे की जगह कोलकाता में कराने का निर्णय लिया गया है.

कुछ ही दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जब कावेरी विवाद के कारण चेपक की जगह पुणे में अपने होम मैच शिफ्ट कर लिए थे उसके बाद से ही वहां पर पहले से ही निर्धारित इस सीजन का एलीमिनेटर मैच और क्वालिफार किसी दूसरे मैदान में कराने की चर्च होने लगी थी.

कोलकाता के ईडन गर्न्ड्स मैदान में इस 11 वे सीजन के ये दोनों ही मैच 23 और 25 मई को खेले जायेंगे. न्यूज़ 18 की खबर के अनुसार आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि करी है कि अब ये दोनों ही मैच पुणे के मैदान की जगह पर कोलकाता में खेले जायेंगे.

फाइनल और क्वालीफायर 1 इस मैदान में होगा

इस आईपीएल सीजन का फाइनल मैच और क्वालिफार 1 मुंबई के वानखेड़े मैदान में कराने का निर्णय लिया गया था. जहाँ फाइनल 27 मई तो क्वालीफायर 1 22 मई को खेला जाएगा. इससे पहले पुणे को कोई भी आईपीएल मैच नहीं मिलने के कारण यहाँ पर क्वालीफायर 2 और एलीमिनेटर कराने का निर्णय लिया गया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैदान को अपना होम ग्राउंड बनाने के कारण अब वहां पर ये मैच नहीं कराने का निर्णय लिया गया है.

लखनऊ और राजकोट का नाम भी चला था

आईपीएल के इस सीजन के इन दोनों मैचों को कराने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम और राजकोट के मैदान का नाम भी काफी चर्चा में रहा था लेकिन अंत में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अंत में निर्णय लेते हुए इन दोनों ही मैचों को कराने का निर्णय कोलकाता में लिया.

close whatsapp