महेंद्र सिंह धोनी का रवीन्द्र जड़ेजा को लेकर पुराने ट्विट को फैन्स रीट्विट करके उड़ा रहे उनका मजाक
अद्यतन - मई 5, 2018 2:41 अपराह्न

भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जड़ेजा जो इस समय चल रही इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है और इसमें किसी भी बात का कोई भी संदेह नहीं है कि वह एक शानदार फील्डर भी है भले ही कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पिछले आईपीएल मैच में उनसे खराब फील्डिंग देखने को मिली हो.
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उस मैच में रवीन्द्र जड़ेजा ने सुनील नारायण का एक ही ओवर में 2 बार बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया था और उस समय नारायण सिर्फ 6 रन पर बल्लेबाज़ी जार रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस मैच में 32 रनों की पारी को खेला.
इस तरह से कैच छोड़ने के बाद रवीन्द्र जड़ेजा की सोशल मीडिया पर काफी खिचाई हुयीं जिसमें फैन्स ने उनके बारे में काफी सारे ट्विट किये लेकिन कुछ फैन्स ने महेंद्र सिंह धोनी का रवीन्द्र जड़ेजा को किया गया पहले का ट्विट जिसमें उन्होंने जड़ेजा का मजाक उड़ाया था उसको फैन्स एक बार फिर से रीट्विट करने लगे.
धोनी के इस ट्विट को किया फैन्स ने रीट्विट
रवीन्द्र जड़ेजा ने जिस तरह से कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में कैच को छोड़ा था उसमे उसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक ट्विट बिल्कुल सही बैठता है जिसमें उन्होंने अपने ट्विट में लिखा था कि “सर जड़ेजा कैच लेने के लिए नहीं दौड़ते बल्कि गेंद खुद ही उन्हें ढूंढते उनके हाथ में आ जाती है.”
यहाँ पर देखिये धोनी के उस ट्विट को
Sir jadeja doesn't run to take the catch but the ball finds him and lands on his hand
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
इसके अलावा फैन्स ने धोनी के इन ट्विट को भी रीट्विट किया
महेंद्र सिंह धोनी के सिर्फ इस एक ट्विट को ही फैन्स ने रीट्विट नहीं किया बल्कि 2013 में किये गयें इन ट्विट को भी उन्होंने रीट्विट करेक सोशल मीडिया पर रवीन्द्र जड़ेजा को ट्रोल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी.
यहाँ पर देखिये बाकी ट्विट :
Sir jadeja once wanted to make a silt mountain to play as a kid now v all call it mt. Everest
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
God realised RAJNI sir is getting old so he created sir ravindra jadeja
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 9, 2013
When you give Sir Ravindra Jadeja one ball to get 2 runs he will win it with one ball to spare !!
— Mahendra Singh Dhoni (@msdhoni) April 13, 2013