महेंद्र सिंह धोनी का रवीन्द्र जड़ेजा को लेकर पुराने ट्विट को फैन्स रीट्विट करके उड़ा रहे उनका मजाक - क्रिकट्रैकर हिंदी

महेंद्र सिंह धोनी का रवीन्द्र जड़ेजा को लेकर पुराने ट्विट को फैन्स रीट्विट करके उड़ा रहे उनका मजाक

Ravindra Jadeja drops a sitter. (Photo Source: Twitter)
Ravindra Jadeja drops a sitter. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जड़ेजा जो इस समय चल रही इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है और इसमें किसी भी बात का कोई भी संदेह नहीं है कि वह एक शानदार फील्डर भी है भले ही कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पिछले आईपीएल मैच में उनसे खराब फील्डिंग देखने को मिली हो.

कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उस मैच में रवीन्द्र जड़ेजा ने सुनील नारायण का एक ही ओवर में 2 बार बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया था और उस समय नारायण सिर्फ 6 रन पर बल्लेबाज़ी जार रहे थे जिसके बाद उन्होंने इस मैच में 32 रनों की पारी को खेला.

इस तरह से कैच छोड़ने के बाद रवीन्द्र जड़ेजा की सोशल मीडिया पर काफी खिचाई हुयीं जिसमें फैन्स ने उनके बारे में काफी सारे ट्विट किये लेकिन कुछ फैन्स ने महेंद्र सिंह धोनी का रवीन्द्र जड़ेजा को किया गया पहले का ट्विट जिसमें उन्होंने जड़ेजा का मजाक उड़ाया था उसको फैन्स एक बार फिर से रीट्विट करने लगे.

धोनी के इस ट्विट को किया फैन्स ने रीट्विट

रवीन्द्र जड़ेजा ने जिस तरह से कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में कैच को छोड़ा था उसमे उसमें पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक ट्विट बिल्कुल सही बैठता है जिसमें उन्होंने अपने ट्विट में लिखा था कि “सर जड़ेजा कैच लेने के लिए नहीं दौड़ते बल्कि गेंद खुद ही उन्हें ढूंढते उनके हाथ में आ जाती है.”

यहाँ पर देखिये धोनी के उस ट्विट को

इसके अलावा फैन्स ने धोनी के इन ट्विट को भी रीट्विट किया

महेंद्र सिंह धोनी के सिर्फ इस एक ट्विट को ही फैन्स ने रीट्विट नहीं किया बल्कि 2013 में किये गयें इन ट्विट को भी उन्होंने रीट्विट करेक सोशल मीडिया पर रवीन्द्र जड़ेजा को ट्रोल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी.

यहाँ पर देखिये बाकी ट्विट :