मुंबई इंडियंस ने अपने तीन खिलाड़ियों को दी इस कारण से सजा जो सुनने में बड़ी अजीब थी - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस ने अपने तीन खिलाड़ियों को दी इस कारण से सजा जो सुनने में बड़ी अजीब थी

Photo Source: Facebook)
Photo Source: Facebook)

इंडियन प्रीमियर लीग की गत विजेता मुंबई इंडियंस इस आईपीएल सीजन में काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रही है और इस सीजन अब इस बात की उम्मीद कम ही है कि वह अपने इस ख़िताब को बचा सके क्योंकिं मुंबई इंडियंस ने इस सीजन अभी तक 8 मैच खेले है जिसमें उन्हें सिर्फ 2 में ही जीत हासिल हो सकी और वह इस सीजन आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम हो सकते है.

मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों को डिसिप्लिन में रखने के काफी सख्ती रखती है और वह भी जो खिलाड़ी जिम सेशन में देरी से आते है उनके लिए विशेष सख्ती बरती जाती है. जो भी खिलाड़ी शेड्यूल को फालो नहीं करते है उन्हें इमोजी की बनी किट मुंबई इंडियंस की पहननी पड़ती है. यह किट ब्लू कलर की होती है जिसमें काफी सारी इमोजी बनी होती है जिसे जो भी खिलाड़ी पहनता वह काफी फनी लगता है. यह काफी अजीब तरह की सजा है और इस सज़ा को तीन मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भुगत चुके है.

किन खिलाड़ियों को मिली सज़ा

इशान किशन, अंकुल रॉय और राहुल चहर को इस तरह की पहली अजीबोगरीब सज़ा मिल चुकी है क्योंकिं तीनों जिम सेशन में सही समय पर नहीं पहुँच सके थे. मुंबई इंडियंस के फेसबुक पेज पर एक वीडियों पोस्ट किया गया है जिसमें ये तीनों ही खिलाड़ी इस इमोजी वाली पोशाक को पहने हुए है जिन्होंने अपनी इस गलती को भी स्वीकार किया है जिसमें इशान किशन ने कहा कि “मुझे इस बारे में 2 दिन पहले बताया गया था लेकिन मैं इसे पूरी तरह से भूल गया था और इसलिए मैंने अपन जिम सेशन मिस कर दिया.”

राहुल चहर ने इस वीडियों में कहा कि “जो कोई भी देरी से पहुंचता है उसे ये स्पेशल किट को पहनना पड़ता है मैं फिज़ियों के रूम में देरी से पहुंचा था यहाँ तक मैं पहुंचा ही नहीं था और इसीलिए मुझे ये सज़ा मिली है.”

यहाँ पर देखिये उस वीडियों को :

https://www.facebook.com/mumbaiindians/videos/10156203108860429/

close whatsapp