भारतीय टीम के बल्लेबाजों को लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन ने दिए अपने बयान को लेकर अब पेश की यह सफाई - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम के बल्लेबाजों को लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन ने दिए अपने बयान को लेकर अब पेश की यह सफाई

शाहीन ने भारत के खिलाफ मैच में रोहित, राहुल और विराट कोहली का विकेट हासिल किया था।

Matthew Hayden and Shaheen Afridi. (Photo Source: Getty Images)
Matthew Hayden and Shaheen Afridi. (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में जबसे पाकिस्तान की टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी है उसके बाद से लगातार कई तरह के बयान पाकिस्तान की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों को लेकर दिए जा रहे हैं। अब टीम के बल्लेबाजी सलाहाकर कोच मैथ्यू हेडन ने भी अपने एक बयान से सभी को चौंका दिया है। दरअसल इस मैच में पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के सामने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और कप्तान विराट कोहली बेहतर बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं हो सके थे।

वहीं पाकिस्तान की टीम ने बाद में भारत को मैच में 10 विकेट से मात देते हुए वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को हराकर इतिहास रच दिया। इस मैच को लेकर अब पाक बल्लेबाजी कोच मैथ्यू हेडन ने थोड़ा विवादास्पद बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में 130 की गति वाले गेंदबाजों का सामना कर रहे थे, जिसके बाद अचानक उनके लिए शाहीन का सामना करना काफी मुश्किल भरा हो गया।

मैथ्यू हेडन ने फोक्स क्रिकेट को दिए अपने बयान में कहा कि, भारतीय बल्लेबाज पिछले 1 महीने से आईपीएल में 130 की गति वाले गेंदबाजों का सामना कर रहे थे। उनके लिए यह बिल्कुल एक अलग स्वाद था जब उन्होंने शाहीन की गति का सामना किया। पिछले 5 हफ्तों में मैने जितना भी क्रिकेट देखा उसमें यह 2 गेंद सबसे शानदार थी। तेज गति के साथ इनस्विंग यॉर्कर डालना वह भी रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज के सामने आसान काम नहीं है लेकिन शाहीन ने ऐसा किया।

अब हेडन ने क्रिकट्रैकर के पोस्ट पर दी यह सफाई

इस बयान के बाद मैथ्यू हेडन को काफी आलोचना भी झेलनी पड़ रही है, लेकिन उन्होंने क्रिकट्रैकर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें उनके बयान को दर्शाया गया है, उसमें उन्होंने सफाई दी है। हेडन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, नार्खिया, फर्ग्युसन, सिराज, आवेश के अलावा अधिकतर आईपीएल टीमों के पास शानदार तेज गति के गेंदबाज मौजूद हैं, जिसमें गति एक हथियार के तौर पर हो सकती है। लेकिन यदि उस गति के साथ गेंद को स्विंग भी किया जाए तो गेंदबाज का सामना करना काफी मुश्किल दिखाई देता है और शाहीन ने यह दोनों ही चीज करते दिखाई। ऐसे गेंदबाजों को देखना काफी अच्छा लगता है।

यहां पर देखिए उस पोस्ट को और हेडन की सफाई को:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

वहीं पाकिस्तान के अभी तक टी-20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने कदम सेमीफाइनल की तरफ बढ़ा दिए हैं। जिसके बाद टीम को अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है।

close whatsapp