आईपीएल सीजन 11 शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को लगा तगड़ा झटका कगिसो रबाड़ा बाहर हुए इस सीजन से - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल सीजन 11 शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को लगा तगड़ा झटका कगिसो रबाड़ा बाहर हुए इस सीजन से

Delhi Daredevils
Delhi Daredevils. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन अब शुरू होने में कुछ घंटे का ही समय बचा है और सभी 8 टीमें अपनी तैयारीं को अंतिम रूप देने में लगी हुयीं है. 7 अप्रैल को रात 8 बजें मुंबई के वानखेड़े मैदान में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में इस आईपीएल सीजन का पहला मैच खेला जाएगा जिसका इंतज़ार अब फैन्स बड़ी ही बेसब्री से कर रहे है लेकिन इससे पहले ही दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए इस सीजन के शुरू होने से पहले ही एक तगड़ा झटका लगा है.

आईपीएल के इस सीजन में पहले जेसन बेनड्र्रोफ़ उसके बाद मिचेल स्टार्क और नाथन कुल्टर नाइल जैसे खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस सीजन से बाहर हो गयें थे उसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाड़ा भी इस आईपीएल सीजन में नहीं खेल रहे है. रबाड़ा पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे है और इस कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरिज के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गयें थे और अब इस वजह से उन्हें क्रिकेट मैदान से 3 महीने के लिए दूर रहना पड़ेगा.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने की पुष्टि

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपनी तरफ से एक आधिकारी स्टेटमेंट जारी करते हुए कगिसो रबाड़ा के चोटिल होंने के बारे में सभी जानकारी दी. रबाड़ा जो चार टेस्ट मैच की सीरिज के खत्म होने के बाद उन्हें कमर निचले हिस्से में कुछ दर्द का एहसास हो रहा है जिसकें बाद प्रोटियाज़ टीम के मैनेजर मोहम्मद मूसाजी ने इस बात को साफ़ तौर पर कह दिया कि उन्हें आराम की सख्त जरूरत है अपनी चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए.

मोहम्मद मूसाजी ने अपने बयान में कहा कि “कगिसो को कमर के निचले हिस्से में कुछ तकलीफ है और इस वजह से उन्हें अगले 3 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने की सलाह दी गयीं है. उन्हें एक महीने तक पूरी तरह से आराम और उसके बाद उन्हें रिहेब प्रोग्राम में जाना होगा जिसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरिज के लिए पूरी तरह से तैयार हो पायेंगे.”

close whatsapp