कोलकाता नाईट राइडर्स से मिली हार के बाद विराट कोहली ने इस वजह को बताया हार का कारण
अद्यतन - अप्रैल 8, 2018 11:54 अपराह्न

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आईपीएल के अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करके सभी को सतर्क कर दिया है कि उनकी टीम को कोई भी हल्के में लेंने के बारे ना सोचे क्योंकि टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर केकेआर की टीम को ,आतच जिता सकते है.
आईपीएल के इस तीसरे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की भिडंत रॉयल चेलेंजर्स ने अपने ही घर में थी जिसमे इस मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया और आरसीबी की टीम को 176 के स्कोर पर रोक दिया. केकेआर की टीम जब इस स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो सुनील नारयण ने टीम के लिए एक ऐसी पारी खेली जो आरसीबी को शुरू से ही इस मैच में काफी पीछे धकेल दिया.
हमने कुछ काम रन बनायें
इस मैच में आरसीबी की टीम को मिली हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा कि “हमने इस मैच में 15 रन काम बनायें मैंने खुद काफी डॉट गेंदे खेली जिसकी वजह से हम लय को नहीं पकड सके. मैं और एबी लगातार आउट हो गये जिसने मैच को बदलकर रख दिया. सुनील ने हमसे मैच को दूर ले जाने का काम किया जिस तरह से उसने बल्लेबाज़ी की.”
“यदि आप पहले ही ओवर में 13 रन दे देते है तो इसके बाद आपके लिए वापसी करना बेहद कठिन हो जाता है. स्पिन गेंदबाजों के लिए इस पिच पर गेंदबाज़ी करना मुश्किल था. तेज़ गेंदबाजों के लिए इस मैच में जरुर कुछ था लेकिन उसमे रन जाने का भी खतरा रहता है. यहाँ का पतच पिछले कुछ सालों से काफू बेहतरीन रहा है. हमने इस मैच में काफी अच्छी तरह से लड़ा और हम इस मैच को 19 वें ओवर तक ले जाने का काम किया जो हमारे लिए एक सकरात्मक बात है.”