मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34वें मैच में पंजाब अपने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 34वें मैच में पंजाब अपने इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है

Yuvraj Singh and Ravichandran Ashwin of Kings XI Punjab. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
Yuvraj Singh and Ravichandran Ashwin of Kings XI Punjab. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)
इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में खिलाड़ियों का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है जहां अब तक इस सीजन का 33 मैच खेले जा चुके हैं और 34 वां मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच शुक्रवार को इंदौर में खेला जाना है किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पर नजर डालें तो यह टीम लगातार चल रहे आईपीएल सीजन में भी 7 दिनों के अंतराल के बाद वापसी कर रहा है इन्होंने अपना पिछला मैच 26 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में 133 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 119 रनों पर ढेर हो गए हालांकि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी सकारात्मक थी. चुकी पंजाब की टीम 7 दिनों के मिनी ब्रेक के बाद रिफ्रेश होकर वापस लौटी है तो उन्हें अपनी पुरानी भूल से सबक लेते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मजबूत टीम के साथ मैदान में आना होगा जिसके लिए किंग्स इलेवन पंजाब अपनी टीम में कुछ बदलाव कर सकते हैं आइए नजर डालते हैं किंग्स इलेवन पंजाब के संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

सलामी बल्लेबाज (क्रिस गेल, केएल राहुल)

इस आईपीएल सीजन में विश्व के धमाकेदार टी 20 बल्लेबाज क्रिस गेल शानदार फॉर्म में रहे है जहाँ क्रिस गेल इस सीजन सतर्कता और आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं जो कि विरोधी खेमे के लिए यह कॉम्बो बल्लेबाजी घातक साबित हो सकता है इन्हें पर्याप्त मात्रा में आराम दिया जा चुका है और प्लेइंग इलेवन के लिए बिल्कुल तैयार है ऐसे में इस बड़े खिलाड़ी का इस सीजन के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनका 4 मैचों में 252 रन है जिसमें 23 छक्के भी शामिल है. 
केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक परफेक्ट सलामी बल्लेबाज हैं इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर किंग्स इलेवन पंजाब के रनों के एक बड़ा हिस्सा बनाया है और टॉप आर्डर पर दोनों की जोड़ी लाजवाब है. वहीं एक बात और है कि किंग इलेवन पंजाब की टीम उन मैंचों में हारी है जिसमे इन दोनो ख़िलाड़ियों में से कोई भी असफल रहा हो जो कि चिंता का बिषय है और दूसरे नजरिये से देखे तो यह टीम के लिए सकारात्मक भी है की उनके दोनों शीर्ष के बल्लेवाज अभी फॉर्म में है और केएल राहुल ने इस सीजन में कुल 268 रन बना चुके है. 

मध्य क्रम (मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मनोज तिवारी)

मध्य-क्रम की बल्लेबाजी की और देखे तो किंग्स इलेवन पंजाब के लिए चिंता का बिषय है जहां सलामी बल्लेबाज के पवेलियन वापस जाने के बाद मध्यक्रम  अपेक्षाओं पर खड़े नहीं रहे हैं पिछले दो मैच किंग्स इलेवन पंजाब के लिए कम स्कोरिंग मैच थे और इन दोनों में मध्य क्रम बिल्कुल ही असफल रहा जबकि ये सभी खिलाड़ी अच्छे श्रेणी के है लेकिन वे अपने कार्य पर सफल नहीं हो पाए हैं और उम्मीद करेंगे कि वे ब्रेक के बाद बेहतर होकर लौटे है.
मयंक अग्रवाल, जिन्होंने एक शानदार प्रथम श्रेणी के सत्र में केवल 7 मैचों में 105 रन बनाए थे और करुण नायर के साथ भी यही केस है और फिलहाल करुण वर्तमान समय मे इस आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं रहे हैं उनके पास मयंक की तुलना में थोड़ा बेहतर रिकॉर्ड है लेकिन करुण ने इस सीजन में 7 खेलों में 186 रन बनाए हैं वहीं मनोज तिवारी को आखिरी मैच में युवराज सिंह की जगह पर रखा गया था जबकि उनके पास कोई बड़ा खेल का अनुभव नहीं था जहां कप्तान अश्विन युवराज के खराब प्रदर्शन को लेकर मैच में कोई मनोरंजन करने के मुड में नही दिखते है और उन्हें भी इस मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने की संभावना है.

ऑल राउंडर्स (मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन)

इस आईपीएल सीजन में एरॉन फिंच ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है इस निराशाजनक प्रदर्शनों के बाद भी फ्रेंचाइजी टीम के साथ चिपकने का कोई मतलब नहीं बनता है इसके अलावा वह एक विदेशी खिलाड़ी है जहां इनके स्थान पर प्रतिस्थापित करके स्टोइनिस को खेलाया जाना चाहिए क्योंकि स्टोइनिस एकदम सही फिट हो सकता है जब की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अंकतालिका में ऊपर चल रही है तो सभी खिलाड़ियों को अच्छा खेलना महत्वपूर्ण है इसके अलावा बात करें तो स्टोइनिस मिलर के मुकाबले श्रेष्ठ है क्योंकि वह भी गेंदबाजी कर सकता है.
चोट से पीड़ित अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की संभावना है इससे अश्विन को पावरप्ले ओवरों के दौरान मुजीब को वापस रखने के लिए लचीलापन मिलती रहेगी सभी संभावनाओं में अक्षर ग्यारहवीं में बरिंदर सरन की जगह लेगा इस सीजन में अश्विन का आईपीएल के कप्तान के रूप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा है और कुछ मौकों पर बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और अश्विन गेंद के साथ भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं किंग्स इलेवन पंजाब चाहती हैं कि वह गेंद के साथ और अच्छा करें.

गेंदबाजी: (एंड्रयू टाई, मुजीब उर रहमान, अंकित राजपूत) 

गेंदबाजी की बात करें तो बिल्कुल ही खास रहस है और जहां टाई मुख्य रूप से पारी के सेकंड हाफ में गेंदबाजी करते है जैसे कि सीएसके के लिए डीजे ब्रावो का उपयोग किया जाता है वह डेथ के ओवरों में वाकई अच्छी गेंदबाजी करते है और कुछ महत्वपूर्ण विकेट लिए है. 17 वर्षीय मुजीब उर रहमान दर्शकों को अपने खेल से मंत्र मुग्ध कर दिया है उन्होंने अभी तक 7 विकेट लिए हैं और मजबूत तरीक़े से गेंदबाजी कर रहे हैं अंकित राजपूत उस रात दिमाग प्रेसर में थे जब उन्होंने एसआरएच के खिलाफ ऐसा चुनाव किया और जिसको वो फॉर्म के साथ आगे ले जाना चाहेंगे.

close whatsapp