रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में कुछ इस तरह से रहेंगे हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में कुछ इस तरह से रहेंगे हालात

Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: Twitter)
Royal Challengers Bangalore. (Photo Source: Twitter)

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने इस सीजन का अपना पहला मैच कोलकाता नाईट राइडर्स से हराने के बाद उन्होंने दूसरे मैच में वापसी करते हुए होम ग्राउंड पर किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज़ की और अब आज उनका मुकाबल राजस्थान रॉयल्स से है जिन्होंने पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को हराकर इस सीजन की पहली जीत को दर्ज किया था.

इंडियन प्रीमियर लीग के इस 11 वें मैच में आज जिन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है उन दोनों में काफी अच्छे स्ट्रोक प्लेयर मौजूद है और दोपहर में मैच होने के कारण इस मैच में रन बनने की पूरी संभावना है और आरसीबी इस मैच को जीत कर अपने फैन्स को इस सीजन की दूसरी जीत का तोहफा देने का जरुर सोचेगी.

पिच और हालात

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच के बारे में किंग्स इलेवन पंजाब के मैच में सब इसी बात को जानना चाहते थे कि क्या इस फिर से सभी को इस मैदान की पुरानी पिच देखने को मिलेगी जिसमे बल्लेबाजों को खेलने में काफी मजा आता था और जब इस पर पहला मैच खेला गया तो इस पिच ने पिछले सीजन से काफी अच्छा बर्ताव किया लेकिन ये अभी उस तरह की पिच नहीं थी जैसे चिनास्वामी स्टेडियम की पिच हुआ करती थी. इस पर गेंद पड़ने के बाद थोडा धीमा आ रही थी और स्पिन गेंदबाजों के लिए इसमें काफी मदद देखने को मिल रही थी.

दोनों टीम

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी सरफराज खान का बल्ला नहीं चल सका था और वह बिना खाता खोले ही आउट हो गयें थे और इस सीजन के पहले 2 मैच में सरफराज प्रभावित करने में बिल्कुल ही नाकाम साबित हुए लेकिन विराट कोहली इस खिलाड़ी पर काफी विश्वास करते है और इसी कारण सरफराज को आज के मैच में भी खेलने का मौका मिला सकता है.

क्रिस वोक्स ने पिछले 2 मैच में काफी रन दिए है लेकिन इसके साथ उन्होंने विकेट भी हासिल किये है और विराट कोहली ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में इस बात को साफ कर दिया था कि वह पांच गेंदबाजों के साथ ही उतरना पसंद करेंगे और इसका मतलब वोक्स को आज के मैच में भी टीम का हिस्सा बनायें रखा जायेगा.

संभावित अंतिम 11 – क्विंटन डी कॉक, (विकेटकीपर), ब्रेंडन मक्कुलम,  विराट कोहली (कप्तान), एबी डी विलियर्स, सरफराज खान, मंदीप सिंह, कुलवंत खजुरिया, क्रिस वोक्स, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.

राजस्थान रॉयल्स

अनुमानित बदलाव – बेन लौग्लिन की जगह पर जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर अब पूरी तरह से फिट है और राजस्थान रॉयल्स की टीम उन्हें आज के मैच में जरुर खिलाएगी. जोफ्रा एक काफी अच्छे गेंदबाज है और वह अपनी गेंदबाजी के जरिये मैच के रुख को कभी भी मोड़ सकते है और वह इस तेम में चौथे विदेशी खिलाड़ी के तौर पर शामिल किये जायेंगे.

बेन लौग्लिन जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अपने 2 ओवर में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और राजस्थान रॉयल्स की इस सीजन में पहली जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन जोफ्रा आर्चर के फिट हो जाने के की वजह से उन्हें अपनी जगह को छोड़ना पड़ेगा. जोफ्रा गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में आक्रामक बल्लेबाज़ी के कारण भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है.

संभावित अंतिम 11 – राजस्थान रॉयल्स- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), डी आर्के शोर्ट, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), धवल कुलकर्णी,जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कृष्णाप्पा गौतम, जयदेव उनादकट.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

विराट कोहली (रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर), बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)

आमने – सामने

मैच – 16, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर ने जीते – 8,  राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 7, नतीजा नहीं निकला – 1

मैच का समय

शाम 4 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

IPL-2018-Todays-match-prediction-RCBvRR-Match-11-Prediction

close whatsapp