सनराइजर्स हैदराबाद की रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

सनराइजर्स हैदराबाद की रोमांचक जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने इस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया

Rashid Khan
Rashid Khan celebrates a wicket. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गयें मैच में सनराइजर्स की टीम ने पंजाब को इस मैच में 13 रनों से हराकर इस सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज़ की. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर से छोटे स्कोर का बचाव किया और किंग्स इलेवन को 132 रन भी नहीं बनाने दिए.

सनराइजर्स ने शुरू में खोये विकेट

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिए जो उनका निर्णय अंकित राजपूत ने सही साबित कर दिया अपने पिछले मैच के शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए अंकित ने सबसे पहले केन विलियम्सन को इस मैच में 0 पर ही आउट कर दिया इसके बाद अपने अगले ओवर में शिखर धवन को और उसके बाद रिद्धिमान साहा का विकेट लेकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्कोर पहले 6 ओवर में 37 रन तक पहुँचने पर 3 विकेट ले चुके थे.

मनीष ने संभाला पारी को और पहुँचाया सम्मानजनक स्कोर तक

मनीष पाण्डेय ने इस मैच में ओनी टीम को इस गंभीर स्थिति से निकालने का कम किया और सबसे पहले उन्होंने शाकिब के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का काम किया और उसके बाद यूसुफ के साथ अंत में अच्छी साझेदारी करके टीम के स्कोर को 20 ओवर के बाद 132 रन पर पहुँचाने का काम किया. मनीष ने इस मैच में 54 रन की शानदार पारी खेली वहीँ किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से इस मैच में अंकित राजपूत ने 4 ओवर की गेंदबाज़ी में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किये.

राशिद और शाकिब की फिरकी में फसें

इस मैच में जब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सनराइजर्स हैदराबाद टीम के स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी तो टीम को एक बार फिर से अच्छी शुरुआत मिली लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की लेकिन यहीं से सनराइजर्स की टीम ने वापसी करना शुरू किया और राशिद खान ने टीम के लिए पहली सफलता 55 रन पर दिलाई इसके बाद राशिद और शाकिब ने मिलकर टीम को इस मैच में वापस लाने का काम किया और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इस मैच में 119 रन बनाकर आल-आउट हो गयीं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 3 और शकीब अल हसन ने 2 विकेट हासिल किये.

यहाँ पर देखिये सनराइजर्स हैदराबाद टीम की जीत के बाद ट्विटर पर फैन्स ने किस तरह से दी अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/TheJEY_/status/989567253518532608

https://twitter.com/ChadChaddalz94/status/989563332976873472

https://twitter.com/Urban_Stifler/status/989568469082497024

https://twitter.com/aditd/status/989568466406592514

https://twitter.com/PawanismRUSHi/status/989568456524623872

https://twitter.com/somberi_vedhava/status/989568258524184576

https://twitter.com/ISISlamabad/status/989568008942043137

https://twitter.com/Surti_lalo/status/989567992055959552

https://twitter.com/MrNoceur/status/989567985273651200

close whatsapp