आईपीएल के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच के दौरान ये रिकॉर्ड बन सकते है - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच के दौरान ये रिकॉर्ड बन सकते है

Kings XI Punjab
Kings XI Punjab. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में में आज से किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक नईं जर्नी की शुरुआत होने वाली है जब पहली बार इस टीम के लिए कप्तान के रूप में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कप्तानी करने के लिए उतरेंगे जिसमे टीम को पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलना है.

दिल्ली की टीम के पास भी इस बार गौतम गंभीर के रूप में एक अनुभवी कप्तान है जो टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है क्योंकिं उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को 2 बार आईपीएल में ख़िताब जितवाया है इसलिए दिल्ली की टीम को इस बात की उम्मीद है कि गंभीर उन्हें पहली आईपीएल ट्राफी दिलाएंगे.

आइयें देखते है इस मैच के दौरान कौन – कौन से रिकॉर्ड बन सकते है :

1. रविचंद्रन अश्विन ने 2016 आईपीएल के बाद से अभी तक सिर्फ 3 टी-20 मैच खेले है वह भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वहीँ पर खेले थे. दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ अश्विन का ये 2016 के बाद पहला मैच होगा.


2. किंग्स इलेवन पंजाब का दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल में मोहाली के मैदान में जीत – हार का अंतर 4-1 का रहा है. 2013 आईपीएल से किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली के खिलाफ मोहाली और धर्मशाला के मैदान में कोई भी मैच नहीं हारा है.


3. मोहम्मद शमी का आईपीएल में कम से काम 100 ओवर के बाद स्ट्राइक रेट 8.96 रहा है जो किसी भी गेंदबाज़ का सबसे खराब है. शमी का गेंदबाज़ी औसत भी 51.88 का रहा है जो इस मामले में 2 सबसे खराब गेंदबाज़ी औसत है.


4. कॉलिन मुनरो का टी-20 में बल्लेबाज़ी का औसत 39.41 का रहा है और वह 2017 से इस मामले में टॉप 3 बल्लेबाजों में शामिल है. इस दौरान उन्होंने 34 पारियों में 1143 रन बनायें है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 163.75 का रहा है. और इसमें 3 शतक भी शामिल है जिसमे एक भारत के खिलाफ है इसके अलावा इस बल्लेबाज के नाम पर 7 अर्धशतक भी दर्ज़ है.


5. लोकेश राहुल का टी-20 फॉर्मेट में पिछली 25 पारियों में बल्लेबाज़ी का औसत 44.85 का रहा है. राहुल ने पिछली 25 पारियों में 146.56 के औसत से 897 रन बनायें है इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. अपने पहले 32 टी-20 ,आतच में राहुल ने सिर्फ 24.18 के औसत से 653 रन बनाएं थे.


6. ऋषभ पन्त का टी-20 में बल्लेबाज़ी का औसत जब वे तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आते है तो 174.22 का रहा है. पन्त ने पिछली 21 पारियों में 38.44 के औसत से 730 रन बनायें है, जिसमें 32 गेंदों में शतक भी शामिल है. वहीँ नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए पन्त ने 20 पारियों में 22.23 के औसत से 378 रन बनाएं है, जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 139.48 का रहा है.


7. क्रिस गेल ने अभी तक आईपीएल में 294 चौके लगा चुके है, उन्हें सिर्फ 6 चौके और मारने है अपने 300 चौके पूरे करने के लिए.


8. करुण नायर ने हाल में ही खत्म हुयीं सैयद मुस्ताक अली ट्राफी में 42.11 के औसत से 379 रन बनाएं है जिसमे उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 173.85 का रहा है. करुण ने 2 शतक भी इस ट्राफी के दौरान लगायें. वह ऐसे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गयें जिनके सैयद मुस्ताक अली ट्राफी में एक सीजन में 2 शतक दर्ज़ है इससे पहले उन्मुक्त चंद और विराट कोहली ऐसा कर चुके है.

close whatsapp