राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 21 वें मैच में कुछ इस तरह से रहने वाले है हालत - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 21 वें मैच में कुछ इस तरह से रहने वाले है हालत

Mumbai Indians. (Photo Source: Twitter)
Mumbai Indians. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग एक 11 वें सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने आख़िरकार अपनी जीत का खाता खोला जिसमें उन्होंने इस सीजन में 3 लगातार हरा के बाद के रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर को अपने चौथे मैच में हराया था. इस मैच में मुंबई की टीम ने पूरी तरह से अपना दबाव बनाकर रखा था और एक शानदार जीत के साथ इस सीजन में वापसी की.

वहीँ दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन अभी तक कुछ मिला – जुला ही बीता है जिसमें टीम को जहाँ इस सीजन के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था तो इसके बाद टीम ने अगले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने घर पर और आरसीबी को उसके घर पर हराकर शानदार वापसी की लेकिन फिर से टीम को केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से 5 मैच के बाद टीम के खाते में अभी तक 2 जीत ही दर्ज हुयीं है.

पिच और हालात

आज इस आईपीएल सीजन का 21 वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है और इस मैदान की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है लेकिन जिस पिच पर पिछला मैच खेला गया था वह कुछ धीमी थी और इस वजह से जो गेंदबाज धीमी गेंदों का प्रयोग कर रहे थे उनके लिए इस पिच पर काफी मदद दिख रही थी.

यदि आज रात होने वाले इस मैच में भी ऐसी ही पिच पर मैच खेला गया तो 150 से 160 का स्कोर देखने को मिल सकता है. हमने राजस्थान और कोलकाता नाईट राइडर्स के मैच में इस बात को देखा था कि ओस दूसरी पारी में काफी आ गयीं थी और इस वजह से पिच का बर्ताव भी काफी बदल गया था और गेंद रात के समय पड़कर स्किड होने लगी थी जिससे बल्लेबाज को काफी आसानी हो रही थी इसी वजह से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना इस पिच पर सही निर्णय होगा.

दोनों टीम

राजस्थान रॉयल्स

Rajasthan Royals
Rajasthan Royals celebrate a wicket. (Photo Source: Twitter)

अनुमानित बदलाव – बेन लौफ्लिन की जगह पर जोफ्रा आर्चर टीम में शामिल होंगे

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मैच में भी यदि अधिक सोच विचार करेगी तो जोफ्रा आर्चर को टीम से बाहर रख सकती है, क्योंकिं टी-20 क्रिकेट के लिहाज से बेन लौफ्लिन को खराब गेंदबाज़ नहीं है लेकिन उन्होंने अभी तक टीम के लिए ऐसा कुछ भी नहीं किया है कि उनकी जगह पर आर्चर को टीम में शामिल ना किया जा सके. यदि कोई एक चीज़ है तो वह जोफ्रा आर्चर की फिटनेस लेकिन वह अब नेट्स में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे है और इस स्थिति में उन्हें बाहर रखना सहीं नहीं होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हेनरिक क्लासें को खिलाया था और उनसे टीम ने ओपनिंग करवाई थी जो कहीं से भी टीम मैनेजमेंट का सही निर्णय नहीं था वह भी जब आपके पास राहुल त्रिपाठी के रूप में एक ओपनिंग बल्लेबाज पहले से ही मौजूद हो. टीम को इस मैच में राहुल से ओपनिंग करवा कर क्लासें को मिडिल आर्डर में खिलाना चाहिए.

संभावित अंतिम 11 – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, बेन लौफ्लिन, श्रेयस गोपाल, कृष्णाप्पा गौतम, जयदेव उनादकट.

मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians
Hardik Pandya of Mumbai Indians celebrates fall of a wicket. (Photo: IANS)

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं

मुंबई इंडियंस के पास आरसीबी के खिलाफ मैच में तीसरे तेज़ गेंदबाज़ को शामिल करने को लेकर 2 विकल्प मौजूद थे जिसमें मिचेल मेग्लाश्न और एडम मिल्ने मौजूद थे लेकिन मुंबई की टीम मिचेल मेग्लाश्न के साथ गयीं जो उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए सही निर्णय नहीं था लेकिन इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आरसीबी के खिलाफ अपने चयन को सही ठहराते हुए उस मैच में क्विंटन डी कॉक और एबी डी विलियर्स का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था.

इशान किशन को आरसीबी के खिलाफ मैच में आखं के निचे थ्रो पकड़ते समय काफी बुरी तरह से गेंद लगी थी और उस समय उन्होंने मैच में आगे विकेटकीपिंग नहीं की थी जिसके बाद अब किशन इस मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके है और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में उनके खेलने के पूरे आसार है.

संभावित अंतिम 11 – इशान किशन (विकेटकीपर), एविन लुईस, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्य कुमार यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय, मुस्ताफिजुर रहमान,जसप्रीत बुमराह मिचेल मेग्लासन.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स), रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस)

आमने – सामने

मैच – 16, मुंबई इंडियंस ने जीते – 10, राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 6

मैच का समय

रात 8 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp