दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल के 22 वें मैच में कुछ इस तरह से रहने वाले है हालात
अद्यतन - अप्रैल 23, 2018 1:19 अपराह्न

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का इस सिप सीजन भी कोई खास शुरुआत नहीं हुयीं है और उन्होंने अब तक इस सीजन में 5 मैच खेले है जिसमें दिल्ली की टीम को सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही जीत हासिल हुयीं है जिसमें उन्होंने 190 रन का टारगेट चेज़ किया था. लेकिन टीम उसके बाद इस जीत का लाभ अगले दोनों मैच में नहीं उठा सकी जिस कारण इस समय पॉइंट्स टेबल पर वह निचले पायदान पर काबिज है.
आईपीएल में अभी तक दिल्ली की टीम का इस तरह का प्रदर्शन इसलिए भी हो सकता है क्योंकिं उन्होंने कोई भी मैच इस सीजन में अभी तक अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेला है क्योंकिं जो भी टीम इस समय अच्छा कर रही उन्होंने घर पर अपने मैच अधिक खेले है जिसका उन्हें लाभ मिला है और अब दिल्ली भी अपने घर पर पहुँचने के बाद इसका लाभ जरुर उठाना चाहेगी.
अपने इस आईपीएल सीजन की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने पंजाब के खिलाफ मोहाली से की थी जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था और अब अपने घर पर पंजाब से भिड़ते समय उनके दिमाग में इस बात का पूरा ख्याल होगा और वह इस हार का बदला लेने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे.
पिच और हालात
फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान की पिच पर गेंद हमेशा नीची और धीमी आती है, लेकिन पिछले आईपीएल सीजन में हमें इस मैदान में काफी रन एक मैच में बनते हुए दिखे है जिसका एक कारण कहीं ना कहीं ग्राउंड छोटा होना जिस पर आसानी से चौके – छक्के लगायें जा सकते है.
ये देखना दिलचस्प होगा कि इस आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली के इस मैदान की पिच कैसा खेलती है क्या इस मैदान की पिच अपने पारम्परिक स्वरूप में होगी जिसके लिए उसे पहचाना जाता है या फिर बल्लेबाजों के मुफीद. पिच का कैसा भी बर्ताव हो लेकिन बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम के लिए इस मैच में रन बनाना थोडा आसान हो जायेगा क्योंकिं ओस की वजह से कहीं ना कहीं गेंद बल्ले पर काफी अच्छी से आएगी.
दोनों टीम
दिल्ली डेयरडेविल्स

अनुमानित बदलव – क्रिस मौरिस और हर्षल पटेल की जगह पर डेन क्रिश्चियन और आवेश खान टीम में शामिल होंगे.
क्रिस मौरिस इस आईपीएल सीजन में अभी तक अपने प्रदर्शन से किसी भी तरह से प्रभावित करने में पूरी तरह से नाकाम रहे है. इस कारण उन्हें अंतिम 11 का हिस्सा बनाना कहीं से भी सहीं नही होगा इसलिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डेन क्रिश्चियन को टीम में शामिल किया जायेगा क्योंकिं उन्होंने इस सीजन में अभी तक काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. क्रिश्चियन एक गेंदबाज के तौर पर टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है क्योंकिं दिल्ली की पिच पर धीमी गति के गेंदबाजों को काफी लाभ मिलता है.
हर्षल पटेल ने पिछले मैच में मोहम्मद शमी की जगह पर टीम में शामिल किये गयें थे लेकिन उन्हें मैच में सिर्फ विराट कोहली का ही विकेट हासिल हुआ था था वह भी इस वजह से क्योंकिं ट्रेंट बोल्ट ने एक बेहद ही खुबसुरत कैच पकड़ा था. इस 27 साल के गेंदबाज़ की जगह पंजाब के खिलाफ इस मैच में आवेश खान को टीम में शामिल किया जायेगा जो गेंद को काफी अच्छी गति के साथ मारते है.
संभावित अंतिम 11 – जेशन रॉय, गौतम गंभीर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, विजय शंकर, ग्लेन मैक्सवेल,डेन क्रिश्चियन, राहुल तेवतिया, शहबाज़ नदीम, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट
किंग्स इलेवन पंजाब

अनुमानित बदलाव – अंकित राजपूत की जगह पर मोहित शर्मा
किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में मोहित शर्मा की जगह पर अंकित राजपूत को टीम में शामिल किया था जिसके पीछे का कारण ईडन गार्डन्स की नईं पिच थी जिस पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद थी और अंकित उस तरह के गेंदबाज़ थे लेकिन वह मिले इस मौके को पूरी तरह से भुना पाने में कामयाब नहीं हो सके और 10 रन प्रति ओवर की गति से दिए और अब इसी कारण दिल्ली की पिच को भी देखते हुए टीम मोहित शर्मा को एकबार फिर से टीम में शामिल कर लेगी.
बरिंदर सरन भी केकेआर के खिलाफ मैच मैच में काफी महंगे साबित हुए थे और उनकी जगह पर अक्षर पटेल एक विकल्प के रूप में मौजूद है जो कोटला के मैदान में प्रभावी भी हो सकते है. रविचंद्रन अश्विन तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ शायद ही इस मैच में उतरे इसके अलावा सरन शुरू में नईं गेंद से स्विंग करवाने में माहिर भी है जिस कारण वह टीम के लिए एक विकेट निकालने वाले गेंदबाज़ की भूमिका भी सकते है.
संभावित अंतिम 11 – क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर) , एरोन फिंच, करूण नायर, मयंक अग्रवाल, युवराज सिंह, बरिंदर सरन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान.
ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन
मनीष पाण्डेय (दिल्ली डेयरडेविल्स), सुरेश रैना (किंग्स इलेवन पंजाब)
आमने – सामने
मैच – 21, दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीते – 9, किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते – 12
मैच का समय
रात 8 बजे से
लाइव प्रसारण
टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,
ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी