चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान एकबार फिर से देखने को मिली बेहद खराब अंपायरिंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान एकबार फिर से देखने को मिली बेहद खराब अंपायरिंग

(Photo Source: Twitter)
(Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में इस समय पुणे के मैदान में मैच खेला जा रहा है और इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. दिल्ली के लिए इस मैच जीतना बेहद ही महत्वपूर्ण है यदि उन्हें इस सीजन में प्लेऑफ में दौड़ में लगातार बने रहने है.

एकबार फिर दिखी खराब अंपायरिंग

दिल्ली डेयरडेविल्स के टॉस जीतने के बाद इस मैच में गेंदबाज़ी का निर्णय लिया और इस मैच के लिए टीम के नयें कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोई भी बदलाव नहीं किया वहीँ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आज टीम में चार बदलाव किये जिसमें उन्होंने फाफ ड्यू प्लेसी, लुंगी एन्गीडी, केएम. आसिफ और कर्ण शर्मा को टीम में शामिल किया. इस मैच में चेन्नई के ओपनिंग करने के लिए शेन वाट्सन के साथ फाफ ड्यू प्लेसी आयें जिसमें शेन वाट्सन ने मैच की पहली गेंद खेली जो दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने फेकीं थी.

लेकिन इस मैच की पहली गेंद पर ही पूरा ड्रामा देखने को मिला जिसमें बोल्ट की ये गेंद इनस्विंग होते हुए शेन वाट्सन के पैड पर जाकर लगी और अंपायर से एलबीडबल्यू की अपील करने पर उन्होंने इस नॉट आउट करार दिया जिसकें बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहली ही गेंद पर डीआरएस लेने का निर्णय ले लिया और इसके बाद जब डीआरएस में देखा गया तो गेंद पहले पैड में लगी थी उसके बाद बैट में लेकिन मैदानी अंपायर ने वाट्सन को ये कहकर नॉट आउट करार दे दिया कि गेंद पहले पैड पर नहीं बल्कि बैट पर लगी थी जबकि रिप्ले में साफ़ दिखाई दे रहा था कि गेंद पहले पैड पर लगी है और वाट्सन इस गेंद पर पूरी तरह से आउट है.

यहाँ पर देखिये ट्विटर पर किस तरह से फैन्स ने इस निर्णय के बाद व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया :

https://twitter.com/virendra_sehwg/status/990971401988329473

https://twitter.com/ImVHarini/status/990962805355433985

https://twitter.com/ImoRoflme/status/990962757741592577

https://twitter.com/RaviSutharsan/status/990963601061097473

https://twitter.com/scriblng/status/990970639338139649

close whatsapp