किंग्स इलेवन पंजाब बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच के दौरान कुछ इस तरह से रहने वाले है हालात
अद्यतन - May 11, 2018 11:00 pm

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में 44 वां मैच किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में होना है और ये दोनों ही टीम इस मैच में अपने प्लेऑफ की जगह को पक्का करने के इरादे से खेलने उतरेंगी. एक समय ये दोनों टीम काफी अच्छी पोजीशन में पॉइंट्स टेबल पर थी लेकिन अब समय हालात पूरी तरह से बदल चुके है.
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए इस समय आईपीएल के सीजन में करो या मरो की स्थिति आ गयीं है क्योंकिं उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पिछला मैच गवां दिया था और इस कारण यह उनकी 11 मैच में 6 वीं हार थी और अब टीम को अपने अगले 3 मैच जीतने है प्लेऑफ में जगह को पक्का करने के लिए. वहीँ किंग्स इलेवन पंजाब को भी अगले 4 मैच में 3 में जीत हासिल करना जरूरी है प्लेऑफ में जगह को पक्का करने के लिए.
पिच और हालात
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले इस मैच में पिच के बर्ताव में अधिक बदलाव नहीं आने वाला है और पिछले 2 मैच में यहाँ की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है. पिछले सीजन में यहाँ की पिच पर काफी रन बनते हुए देखा गया था लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है.
सभी टीम जो यहाँ पर खेलने के लिए आ रही है वह पिच की यर्फ अधिक ध्यान नहीं दे रही लेकिन उन्हें इस बात को समझना चाहिए कि इस मैदान में पहले बल्लेबाज़ी करना काफी अच्छा होगा और 170 तक के स्कोर को देखना होगा क्योंकिं यदि पिच धीमी हुयीं तो बाद में बल्लेबाज़ी करना और भी कठिन हो जायेगा.
दोनों टीम :
किंग्स इलेवन पंजाब

अनुमानित बदलाव – मनोज तिवारी की जगह पर युवराज सिंह
मनोज तिवारी और युवराज सिंह अभी तक इस सीजन में बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं दिखे है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम युवराज सिंह को टीम में वापस जरुर लाना चाहेगी क्योंकिं उनकी वापसी से कहीं ना कहीं टीम के लिए थोडा आत्मविश्वास का काम करेगी. मनोज तिवारी के पास उस तरह से हिटिंग पॉवर भी नहीं है जो युवराज सिंह के पास है इस वजह से उनका टीम में शामिल होना बेहद जरुरी है.
संभावित अंतिम 11 – क्रिस गेल, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), युवराज सिंह , करूण नायर, अक्षदीप नाथ, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल , रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाय, मोहित शर्मा, मुजीब जादरान
कोलकाता नाईट राइडर्स

अनुमानित बदलाव – प्रसिद्ध कृष्णा और रिंकू सिंह की जगह पर शिवम मावी और शुभमन गिल शामिल होंगे
प्रसिद्ध कृष्णा पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं दिखे और इस कारण उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम इस मैच में जरुर शिवम मावी को शामिल करेगी और वह टीम के अंतिम ओवर के गेंदबाज़ की भूमिका को सही तरह से निभाएंगे.
शुभमन गिल को रिंकू सिंह की जगह पर शामिल किया जाना तय है यदि गिल इस मैच के लिए फिट होंगे क्योंकिं पिछले मैच में यह खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर था और इस बात की उम्मीद है कि गिल की चोट अधिक गंभीर नहीं थी.
संभावित अंतिम 11 – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पियूष चावला,कुलदीप यादव, टॉम कुरन.
ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन
लोकेश राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब), क्रिस लिन (कोलकाता नाईट राइडर्स)
आमने – सामने
मैच – 22,किंग्स इलेवन पंजाब ने जीते – 8 कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीते – 14
मैच का समय
रात 8 बजे से
लाइव प्रसारण
टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,
ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी