चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान कुछ इस तरह से रहने वाले है हालात
अद्यतन - मई 13, 2018 6:07 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार 13 मई को पहला इस सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी. एक तरफ जहाँ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पिछले 5 मुकाबलों में से 3 हार चुकी है और इसका ये मतलब नहीं की चेन्नई की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुँचने वाली है लेकिन उन्हें अपनी जगह को पक्का करने के लिए अभी बाकी बचे मैच में कम से कम 1 में जीत हासिल करना जरुरी होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस आईपीएल सीजन में प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम है और उन्होंने अपने 11 मैच में से 9 में जीत हासिल की और उनका इस सीजन में पहले 2 स्थानों में रहना तय हो गया है और वह मुंबई में होने वाले पहले क्वालीफायर में खेलने के लिए अपनी जगह को पक्क कर चुके है.
पिच और हालात
महाराष्ट्र के पुणे के मैदान में होने वाले इस मैच की पिच पर अभी तक जितने भी आईपीएल मैच इस सीजन में हुए है उसमें अधिकतर में बल्लेबाजों को संघर्ष ही करना पड़ा है और यहाँ पर शॉट भी खेलना इस कारण काफी कठिन हो जाता है. इस पिच पर गेंदबाज़ फुल लेंग्थ डालने की जगह पर थोडा खिची हुयी लेंग्थ को डाल रहा है जिस वजह से बल्लेबाजों के लिए सीधे शॉट खेलने के बाजए साइड की तरफ अपने शॉट खेलने पड़ते है और इस वजह से यहाँ पर रन बनाना थोडा मुश्किल भरा हो जाता है.
दोनों टीम :
चेन्नई सुपर किंग्स

संभावित बदलाव – सैम बिलिंग्स की जगह पर लुंगी एन्गीडी
जिस तरह से इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन आगे की तरफ बढ़ रहा है उसके बाद पिच अब थोडा धीमी होने लगी है और टीम अब बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाजों का अधिक इस्तेमाल कर रही. सैम बिलिंग्स चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में फिट नहीं बैठ रहे है क्योंकिं वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में स्पिन गेंदबाजों के समाने काफी संघर्ष करते हुए नजर आयें.
अम्बाती रायडू को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करानी चाहिए क्योंकिं वह स्पिन गेंदबाजी के काफी अच्छे खिलाड़ी है सुरेश रैना के बाद टीम में जिससे टीम के लिए बीच के ओवरों में रन बनाना थोडा आसान काम हो जायेगा. डेविड विली से ओपनिंग करानी चाहिए यदि टीम रायडू को मध्यक्रम में भेजती है साथ ही वह बिलिंग्स की जगह पर लुंगी एन्गीडी को टीम शामिल करके गेंदबाज़ी को और मजबूत कर सकती है जी पिछले मैच में कुछ कमजोर सी दिखाई दे रही थी.
संभावित संतिम 11 – शेन वाट्सन, अम्बाती रायडू, सुरेश रैना,महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह , रवीन्द्र जड़ेजा, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लुंगी एन्गीडी, शार्दुल ठाकुर.
सनराइजर्स हैदराबाद

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का सफर अभी तक काफी शानदार बीता है और इस कारण उन्हें अब अपनी टीम में कोई भी बदलाव करने की अधिक जरूरत नहीं है यदि टीम में किसी खिलाड़ी को फिटनेस का इशू नहीं है. पिछले मैच में शिखर धवन ने जिस तरह से टीम के लिए खेला था उसके बाद अब हैदराबाद की टीम उनके फॉर्म को देखकर भी काफी खुश होगी.
भुवनेश्वर कुमार को पिछले मैच में ऋषभ पंत ने काफी पिटाई इस कारण उन्हें इस मैच में आराम दिया जाने के बारे में सोचा जा सकता है लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है और वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में खेलकर एक बार फिर से फॉर्म में आने की कोशिश करेंगे.
संभावित अंतिम 11 – एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियम्सन (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर),मनीष पाण्डेय, शाकिब अल हसन, यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार , राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा.
ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन
शेन वाट्सन (चेन्नई सुपर किंग्स), शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद)
आमने – सामने
मैच – 7,चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते – 5 सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 2
मैच का समय
रात 8 बजे से
लाइव प्रसारण
टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,
ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी