आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच इन रिकार्ड्स पर रहेगी सभी की नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच इन रिकार्ड्स पर रहेगी सभी की नजर

Sunil Narine plays a shot. (Photo Source: Twitter)
Sunil Narine plays a shot. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच में आईपीएल सीजन का पांचवां मैच मंगलवार को चेन्नई के घरेलू मैदान चेपक में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने अपने इस सीजन के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज़ की है जहाँ चेन्नई ने मुंबई इंडियंस से बेहद ही रोमांचक जीत दर्ज़ कि तो वहीँ कोलकात नाईट राइडर्स ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज़ की थी और अब इन दोनों ही टीमों के बीच में चेपक में मुकाबला खेला जाएगा जहाँ ओअर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है लेकिन 2 साल के बाद होने वाले आईपीएल मैच में देखना होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर पर उसी तरह से खेलती है जैसे उसने पहले के 8 सीजन में खेला था या केकेआर की टीम कुछ अलग कर सकेगी.

यहाँ पर देखिये चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में कौन से रिकार्ड्स पर नजर रहने वाली है :

1. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले 12 आईपीएल मैच में से सिर्फ 1 बार ही चेपक के मैदान में हारा है और ये हार उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2015 के आईपीएल मैच में आखिरी ओवर में मिली थी.


2. चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ चेपक के मैदान में 7 मैच खेले है जिसमे उन्हें 5 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर की टीम ने 2012 के आईपीएल में चेन्नई को 2 बार हराया था इस मैदान में बाकी के 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स की ही टीम उनके उपर भरी पड़ी है.


3. इमरान ताहिर ने पिछले 33 आईपीएल मैच में 48 विकेट ले चुके है और उन्हें आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 2 विकेट और लेने है.


4. दिनेश कार्तिक ने पिछली 6 टी-20 पारियों में अब तक कुल 120 रन बना चुके है और इसमें वे एक बार भी आउट नहीं हुए है. कार्तिक निदाहस ट्राफी से नाबाद चले आ रहे है और उन्होंने इस दौरान 166.67 के औसत से रन बनाएं है.


5. सुरेश रैना ने आईपीएल में अब तक केकेआर के खिलाफ कुल 701 रन बना चुके है. इस टीम का किसी खिलाड़ी का ये दूसरा सबसे अधिक स्कोर है. इस मामले में रोहित शर्मा पहले स्थान पर है जिन्होंने केकेआर के खिलाफ अब तक 710 रन बना चुके है. रैना का कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी औसत 46.73 रहा है जिसमे उनके नाम पर 7 अर्धशतक भी दर्ज़ है.


6. मुरली विजय ने चेपक के मैदान में अब तक कुल 989 रन बना चुके है टी-20 फॉर्मेट में और उन्हें इस मैदान में अपने 1000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 11 रन और बनाने है. इसके बाद विजय ऐसे चौथे खिलाड़ी बन जायेंगे जिनके नाम पर टी-20 क्रिकेट में किसी एक मैदान पर 1000 से अधिक रन दर्ज़ होंगे.


7. चेन्नई सुपर किंग्स के नयें ओपनिंग बल्लेबाज अम्बाती रायडू ने अभी तक चेपक के मैदान में 9 मताच खेले है जिसमे उन्होंने सिर्फ 110 रन बनायें है और इस दौरान उनका सबसे अधिक स्कोर 34 रन नाबाद है.


8. दिनेश कार्तिक को आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 62 रन और बनाने है, इस समय कार्तिक के नाम पर 2938 रन दर्ज है. अभी तक आईपीएल में सिर्फ 11 खिलाड़ियों ने 3000 से अधिक रन बनायें है जिसमे 8 भारतीय खिलाड़ी और 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल है.


9. महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में अभी तक धोनी को 8 रन और बनाने है इस टीम के लिए 3000 पूरे करने के लिए जिसके बाद वे सुरेश रैना के बाद दुसरे खिलाड़ी बन जायेंगे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में 3000 रन पूरे करने वाले.

close whatsapp