आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के पांचवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम

Suresh Raina
Suresh Raina of CSK. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 11 वें सीजन में अभी तक सभी टीमों ने अपना पहला मैच खेल चुके है इस सीजन के शुरू के तीन दिन बीत जाने के बाद और अब आईपीएल का कारवां साउथ इंडिया पहुँच गया है जहाँ एम ए चिदम्बरम स्टेडियम जो चेन्नई में है वह इस आईपीएल सीजन का पहला मैच आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

आज इस मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच खेला जायेगा. 2 साल के बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेगी और यहाँ का उमस भरा मौसम इन दोनों ही टीमों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है साथ ही कावेरी विवाद का असर भी इस मैच को लेकर काफी देखा जा रहा है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम ने जिस तरह से पहले ही मैच मुंबई इंडियंस की टीम को हराकर 2 साल के बाद वापसी की है उसके बाद टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है वहीँ दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स ने भी रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को काफी शानदार जीत दर्ज की है और अब इन दोनों ही टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा.

कैसा रहेगा मौसम

एक्यूवेदर के अनुसार आज के मैच के लिए चेन्नई का मौसम एकदम साफ़ रहने वाला है और इस दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने वाला है और मैच जैसे – जैसे आगे बढेगा उसके बाद तापमान में भी कमी आएगी लेकिन इसी दौरान उमस काफी बढ़ जायेगी और खिलाड़ियों के लिए ये काफी समस्या खड़ी कर सकती है. इस बात में कोई भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए कि खिलाड़ी इस मैच के दौरान अधिक ब्रेक ले. मैच के दौरान भी मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा.

इस मैच में सबसे बड़ी चिंता विदेशी खिलाड़ियों को लेकर है क्योंकि मैच के दौरान उमस का असर 80 प्रतिशत के आसपास रहने वाला है और ये विदेशी खिलाड़ियों को लेकर सबसे बड़ी चिंता की बात है क्योंकि उन्हें इस तरह के मौसम में खेलने कि बिल्कुल भी आदत नहीं है

सम्पूर्ण निष्कर्ष – इस मैच के दौरान उमस और जो विवाद चल रहे है यदि उन्हें किनारे रख दिया जाएँ तो फैन्स को आज पूरे 40 ओवर का मैच देखने को मिलेगा.

                                         मैच के दौरान इस तरह का रहेगा मौसम

(Photo Source: Accuweather)
(Photo Source: Accuweather)
(Photo Source: Accuweather)
(Photo Source: Accuweather)

close whatsapp