दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज मैच के दौरान इस तरह के रहने वाले है हालात - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज मैच के दौरान इस तरह के रहने वाले है हालात

Delhi Daredevils
Delhi Daredevils’ Amit Mishra celebrates fall of Shane Watson’s wicket. (Photo by Surjeet Yadav/IANS)

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर को कल मैच में हराकर अपनी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद को कायम रखा हुआ है लेकिन उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच में आने वाले परिणाम का आज इंतज़ार करना होगा क्योंकिं यदि मुंबई की टीम जीतती है तो वह अच्छे नेट रनरेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुँच जाएगी इस कारण राजस्थान रॉयल्स की टीम आज दिल्ली की जीत पर उम्मीद लगायें होगी.

दिल्ली डेयरडेविल्स की बात कारी जाएँ तो वह इस सीजन में बाहर होने वाली पहली टीम थी और वह इस सीजन में सबसे निचले पायदान पर रही है 8 पॉइंट्स के साथ. लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम ने जिस तरह से अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को हराया उसके बाद मुंबई इंडियंस टीम का प्लेऑफ में पहुँचने का सपना भी दिल्ली की टीम तोड़ सकती है.

पिच और हालात

फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान की पिच पर जब दिल्ली और चेन्नई के बीच मैच खेला गया था तो उस मैच में गेंद काफी धीमी बल्ले पर आ रही थी जिस वजह से रन बना पाना बेहद मुश्किल होता जा रहा था और इस वजह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को दूसरी पारी में रनों का पीछा करने में बेहद कठिनाई हुयीं थी. इस वजह से 160 रनों से उपर का स्कोर इस पिच पर मैच जिताने वाला स्कोर साबित हो सकता है.

जो भी टीम इस मैच में टॉस को जीतेगी उसके लिए ये निर्णय लेना बेहद मुश्किल भरा होगा कि उसे पहले बल्लेबाज़ी करना चाहिए या बाद में क्योंकिं दिन का मैच होने की वजह से ओस का प्रभाव नहीं दिखने वाला जिस वजह से दूसरी पारी में रन बना पाना और भी अधिक मुश्किल भरा हो सकता है.

दोनों टीम

दिल्ली डेयरडेविल्स

अनुमानित बदलाव – ग्लेन मैक्सवेल और आवेश खान की जगह पर लियम प्लंकेट और मनजोत कालरा शामिल हो सकते है.

ग्लेन मैक्सवेल का ये आईपीएल सीजन बेहद खराब बीता है और इसका एक कारण टीम मैनेजमेट का उनके बल्लेबाज़ी क्रम को किये गएँ काफी बदलाव भी हो सकते है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने काफी खराब शॉट खेला था इस वजह से अपने आखिरी मैच में दिल्ली की टीम उनकी जगह पर अंडर 19 टीम के ओपनिंग बल्लेबाज मनजोत कालरा को मौका दे सकती है.

यदि मैक्सवेल टीम से बाहर जाते है तो प्लंकेट को टीम में शामिल किया जा सकता है आवेश खान की जगह पर क्योंकिं पिछले मैच में आवेश किसी भी तरह से प्रभावित करने में नाकाम साबित हुए थे. दिल्ली की टीम अपने आखिरी लीग मैच में अगले सीजन कको लेकर भी रणनीति के इरादे से उतरेगी खिलाड़ियों को लेकर.

संभावित अंतिम 11 –  मनजोत कालरा, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पन्त (विकेटकीपर),अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, अमित मिश्रा , ट्रेंट बोल्ट, लियम प्लंकेट, हर्षल पटेल, संदीप लमीछाने, आवेश खान, अभिषेक शर्मा

मुंबई इंडियंस

अनुमानित बदलाव – बेन कटिंग की जगह पर मुस्ताफिजुर रहमान

मुंबई इंडियंस की टीम अपने आलराउंडर खिलाड़ियों पर काफी निर्भर कर रही है 8 ओवर कराने के लिए जो टीम को कहीं ना खिन नुकसान दे रहा है. पंड्या भाइयों को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में 8 ओवर में 78 रन पड़े थे. वहीँ बेन कटिंग जिन्होंने एक ओवर मैच में किया था उसमें उन्होंने 15 रन दे डाले थे. जसप्रीत बुमराह की अच्छी गेंदबाज़ी के कारण ही मुंबई को उस मैच में जीत हासिल हुयीं थी.

आज होने वाले इस महत्वपूर्ण मैच के मुंबई इंडियंस की टीम किसी भी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है इसलिए टीम बेन कटिंग को इस मैच में बाहर करके मुस्ताफिजुर रहमान को शामिल करना चाहेगी जिससे वह टीम के लिए चौथे गेंदबाज़ की भूमिका को काफी अच्छे तरीके से निभा सकते है और कोटला की पिच पर वह काफी कारगर भी साबित हो सकते है.

संभावित अंतिम 11 – सूर्य कुमार यादव, इविन लुईस, इशान किशन (विकेटकीपर),रोहित शर्मा (कप्तान), कायरान पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, मयंक मार्कंडेय,मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, मिचेल मैक्लेंघन.

ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (दिल्ली डेयरडेविल्स), जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस)

आमने – सामने

मैच – 21,दिल्ली डेयरडेविल्स ने जीते – 10, मुंबई इंडियंस ने जीते – 11

मैच का समय

शाम 4 बजे से

लाइव प्रसारण

टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,

ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी

हमारा अनुमान – इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा देगी

                                 यहाँ पर देखिये क्रिकट्रैकर की इस मैच के लिए अनुमान

close whatsapp