राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होने वाले आईपीएल के 6 वें मैच में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होने वाले आईपीएल के 6 वें मैच में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Ajinkya Rahane of Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)
Ajinkya Rahane of Rajasthan Royals. (Photo Source: Twitter)

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आज इस आईपीएल सीजन का 6 वां मैच जयपुर में खेला जाएगा और रॉयल्स एक बार फिर से 1794 दिन के बाद अपने घरेलू मैदान में खेलने के लिए पहुँच गयें है. टीम के लिए पहला मैच उतना अच्छा नहीं बीता था लेकिन अपने घरेलू मैदान में वापस पहुंचकर टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा और वह अब इस सीजन की पहली जीत दर्ज़ करने के इरादे से उतरेगी.

इस मैच में खेलने वाली दोनों ही टीम अपने पहले मैच में बुरी तरह से हारने के बाद इस मैच में उतरेंगी यदि बात की जायें मैच की पिच के बारे में तो वह बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुफीद रही है लेकिन इसमें तेज़ गेंदबाजों के लिए भी कुछ हमेशा मौजूद होता है. पहले मैच को हारने के बाद दोनों ही टीमों के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर पर हराना इतना आसान काम नहीं होने वाला है.

क्या बारिश होगी जयपुर में ?

एक्यूवेदर के अनुसार जयपुर में आज दोपहर 2 बजे के आसपास काफी तेज़ बारिश के आसार देखे जा रहे है जो लगभग 47 से 50 प्रतिशत के आसपास है. इस समय वहां पर धूप निकली हुयीं है और पिंक सिटी में इस समय तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.

फैन्स के लिए इस मैच में जो सबसे अच्छी खबर है वह मैच के समय तक बारिश बिल्कुल चली जायेगी और मैच के दौरान इस वजह से व्यवधान नहीं पड़ेगा लेकिन बादलों का जमावड़ा मैच के समय भी बना रहेगा जिस कारण ग्राउंड्स मैन को हर समय इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा. खिलाड़ियों के लिए जी सबसे अच्छी बात है वह इस मौसम की वजह से उन्हें उमस का उतना असर नहीं झेलना पड़ेगा क्योंकि मैच के समय तापमान 30 से 32 डिग्री के आसपास रहने वाला है.

सम्पूर्ण निष्कर्ष – इस मैच के पहले बारिश के आसार जरुर है लेकिन मैच शुरू होने तक बारिश बिल्कुल बंद हो जाएगी और मैच अपने समय पर शुरू हो जाएगा हो सकता है मैच के समय हल्की बारिश देखने को मिल सकती है जिसका मैच में उतना असर देखने को नहीं मिलेगा.

                               यहाँ पर देखिये मैच के इस तरह रहने वाला है मौसम का हाल :

(Photo Source: Accuweather)
(Photo Source: Accuweather)
(Photo Source: Accuweather)
(Photo Source: Accuweather)

close whatsapp