आईपीएल के इस सीजन में आलराउंडरों की इस टीम को कोई नहीं हरा सकता है
अद्यतन - मार्च 24, 2018 6:33 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है और सभी टीमों ने इस सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है क्योंकि कोई भी टीम इस आईपीएल सीजन में खिताब को खोने का कोई भी मौका नहीं गवाना चाहती है.
इस आईपीएल सीजन में हर टीम के पास ऐसे आलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है जो टीम के लिए किसी मैच विनर से कम नहीं है और अपने दिन पर टीम को गेंदबाज़ी या फिर बल्लेबाज़ी के जरियें मैच जिताने में अहम भूमिका अदा कर सकते है. इसीलिए हम आपको इस आईपीएल सीजन में 11 आलराउंडर कि एक ऐसी टीम के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी यदि आईपीएल टीम बनायीं जाएँ तो वो किसी भी टीम को हराने में सक्षम होंगे.
ओपनिंग ( शेन वाट्सन, सुनील नारायण)

शेन वाट्सन इस खिलाड़ी ने एक लम्बे समय तक एक आलराउंडर के रूप में अपना दबदबा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बना कर रखा हुआ था. इस बल्लेबाज़ 30 से उपर का औसत और गेंदबाज़ी में किफायती रहना किसी भी टीम को एक अच्छा संतुलन देने का काम करता है, वहीं इनके साथ यदि दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज़ कि बात कि जाएँ तो वेस्टइंडीज के सुनील नारायण जो अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का जहाँ मौका नहीं देते है तो वहीँ जब ये खिलाड़ी बल्लेबाज़ी के लिए उतरता है तो गेंदबाजों को इतनी आसानी से छक्के मार देता है जैसे उसके लिए कोई बच्चों का खेल हो. पिछले आईपीएल सीजन में हम सभी ने सुनील नारायण कि इसी प्रतिभा को देखा था.
मध्यक्रम (ग्लेन मैक्सवेल, बेन स्टोक्स (कप्तान), आंद्रे रसेल)

अब इस टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाजों की बता करे तो इस टीम में तीसरे नंबर पर खेलने के लिए 2015 और 2016 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से आईपीएल में धमाल मचाने वाले ग्लेन मैक्सवेल खेलने के लिए उतरेंगे और इस समय मैक्सवेल का फॉर्म भी काफी शानदार चल रहा है.
इस टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने के लिए इस वक्त विश्व क्रिकेट में यदि किसी आलराउंडर खिलाड़ी का दबदबा चल रहा है तो वह इंग्लैंड के बेन स्टोक्स है, जिन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया है. स्टोक्स के नाम पर आईपीएल में एक शतक भी दर्ज़ है जबकि अभी तक इस खिलाड़ी ने सिर्फ एक आईपीएल सीजन ही खेला है लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके बाद यह खिलाड़ी अपने दम पर टीम को बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी दोनों ही तरह से मैच जीता सकता है.
पांचवें नंबर पर इस टीम में बल्लेबाज़ी करने के लिए वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल है जो अपने आक्रामक रुख के लिए जाने जाते है और साथ ही वह अंतिम ओवर में काफी अच्छी गेंदबाज़ी भी करते है. कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के लिए इस खिलाड़ी ने कई बार हार चुके मैच में जीत दिलाने का काम किया है.
निचले क्रम में ( हार्दिक पंड्या, शाकिब अल हसन, ड्वेन ब्रावो)

निचले क्रम कि बात कि जाएँ तो इस टीम में भारतीय टीम के आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या जिनका आईपीएल में काफी अच्छा रिकॉर्ड है और पिछले 2 साल में उन्होंने टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से हार्दिक को भारतीय टीम में भी जगह मिल गयीं और उन्होंने इस मौके का पूरा लाभ उठाते हुए अपनी इस जगह को पक्का किया.
वहीँ यदि इस इस टीम में शाकिब अल हसन और ड्वेन ब्रावो का नाम शामिल नहीं किया जाएँ ऐसा हो नही सकता क्योकिं इन दोनों ही आलराउंडर खिलाड़ियों ने विश्व क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का परिचय हर जगह पर दिया है और इसी कारण ये शाकिब और ब्रावो के शामिल हो जाने से इस टीम को अनुभव के साथ मजबूती और अधिक मिलती है.
विकेटकीपर और अंतिम 2 खिलाड़ी

केदार जाधव को इस टीम में एक विकेटकीपर के रूप में शामिल करना सही रहेगा क्योंकि वह तेज़ बल्लेबाज़ी करने के साथ ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करते है और विकेटकीपर के रूप में भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित होते है इसलिए केदार कि टीम में अहमियत काफी बढ़ जाती है.
इन सबके अलावा इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मौरिस को भी शामिल किया गया क्योकिं वह टीम के लिए नयीं गेंद से गेंदबाज़ी कि शुरुआत करने के साथ निचले क्रम में बल्लेबाज़ के रूप में बड़े – बड़े शॉट आसानी से खेल सकते है वहीँ क्रुणाल पांड्या को भी एक स्पिन गेंदबाज़ और अच्छा बल्लेबाज़ होने के नाते टीम में जगह मिल सकती है क्योकिं उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस कि टीम को पिछले सीजन में काफी शानदार तरीके से मैच जितायें थे और टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे.