विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा से मिलने के लिए तोडा था आईपीएल का नियम
अद्यतन - अप्रैल 17, 2018 4:07 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग का इस समय 11 वें सीजन की धूम पूरे देश में देखी जा सकती है और अभी इस सीजन को शुरू हुयें 11 दिन का समय ही पूरा हुआ है. जहाँ एक तरफ इस सीजन 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अभी तक अच्छा पदर्शन किया है लेकिन आईपीएल की ट्राफी को 3 बार अपने कब्ज़े में करने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन 3 मैच खेले है जिसमें उन्हें काफी करीबी हार का सामना करना पड़ा है.
आईपीएल की ट्राफी को इस सीजन यदि जीतने के लिए किसी टीम ने सबसे अधिक दम भरा है तो वह विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर है क्योंकिं हर बार ये टीम आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है लेकिन उस स्तर का प्रदर्शन टीम कर नहीं पाती है.
अनुष्का और विराट का प्यार दिखा एक बार फिर से मैदान पर
इस आईपीएल सीजन में जब रॉयल चेलेंजर्स बेंगलौर अपने पहले होम होम मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलने के लिए उतरी तो विराट कोहली का उत्साह मैच में बढ़ाने के लिए उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वहां पर मौजूद थी जिसके बाद अनुष्का ने जब मैच में विराट कोहली ने एंड्रू टाय का इस मैच में कैच पकड़ा तो स्टैंड बैठी अनुष्का ने किसी की भी परवाह ना करते हुए विराट को उसी समय फ़्लाइंग किस दे डाली जिसके बाद सभी इस लम्हे को देखकर काफी खुश हुए और विराट के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ तौर पर देखी जा सकती थी.
जब अनुष्का के लिए तोड़े आईपीएल नियम
इंडियन प्रीमियर लीग के 8 वें सीजन के दौरान रॉयल चेलेंजर्स का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ बेंगलुरु के एम. चिनास्वामी स्टेडियम में था और उस समय बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा जिस कारण बल्लेबाज़ी कर रहे विराट कोहली और क्रिस गेल पवेलियन वापस लौट आयें लेकिन उस मैच को देखने के लिए वीआइपी स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा से जाकर मिलने के लिए पहुँच गयें.
यहीं पर कोहली ने आईपीएल के नियमों को तोड़ दिया था जिसके अनुसार कोई भी खिलाड़ी मैच के शुरू होने से लकर मैच खत्म होने तक पवेलियन छोड़कर किसी से मिलने नहीं जा सकते है. मैच के खत्म होने बाद ही खिलाड़ियों को पवेलियन छोड़कर जाने की इजाजत होती है.
यहाँ पर देखिये विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की मैच के दौरान कुछ शानदार लम्हे :
https://www.instagram.com/p/BhlsMx1nBhG/?explore=true
https://www.instagram.com/p/Bhocb9eHHjv/?explore=true
https://www.instagram.com/p/BhiEbpjnWJC/?taken-by=18virat_club
https://www.instagram.com/p/BhmISOlFunS/?taken-by=_virushka.forever_
https://www.instagram.com/p/BhitQQxFOMR/?taken-by=_virushka.forever_