शून्य पर आउट हुए ऋषभ पंत को गुस्से में घूरने लगे विराट कोहली - क्रिकट्रैकर हिंदी

शून्य पर आउट हुए ऋषभ पंत को गुस्से में घूरने लगे विराट कोहली

ऋषभ पंत पहली गेंद पर बिना खाता खोले हो गए आउट।

Virat Kohli and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli and Rishabh Pant. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कई मौकों पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का साथ दिया है, अपनी कप्तानी के दौरान कोहली ने पंत को कई मौके भी दिए हैं। लेकिन कल अफ्रीका के खिलाफ हुए आखिरी वनडे मैच के दौरान विराट पंत से थोड़ा नाराज दिखे, कप्तान ना होने के बावजूद भी कोहली को इस युवा बल्लेबाज पर काफी गुस्सा आया और इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इसकी बात कर रहा है।

भरे मैदान में ऋषभ पंत से जब गुस्सा हो गए विराट कोहली

टीम इंडिया के बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने तीसर वनडे मैच में भी निराश किया, जिसका नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम ये मैच भी हार गई और अफ्रीका ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। भले ही इस मुकाबले में विराट, धवने और दीपक चाहर का बल्ला चला हो, लेकिन केएल राहुल, पंत और सूर्यकुमार का फ्लॉप शो टीम इंडिया के भारी पड़ गया। वहीं दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत से इस मैच में भी काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो तीसरे मैच में खाता भी नहीं खोल पाए।

*ऋषभ पंत पहली गेंद पर बिना खाता खोले हो गए आउट।
*पंत के आउट होते ही उन्हें गुस्से से घूरने लगे विराट।
*लेकिन पंत ने नहीं देखा विराट कोहली की तरफ।
*अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल चुका है ये वीडियो।

कोहली को आ गया गुस्सा

क्या रहा मैच का हाल?

तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम यानी की अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करत हुएए 287 रन बनाए थे, इस दौरान डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था और रासी के बल्ले से भी 50 से ज्यादा रन निकले थे। वहीं जब बारी आई टारगेट का पीछा करने की तो शिखर धवन और विराट ने मजबूत बल्लेबाजी की, लेकिन एक बार फिर से टीम का मध्यक्रम बिखर गया। आखिरी में बल्लेबाजी करने आए दीपक चाहर ने 54 रन जरूर बनाए, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला पाए और टीम इंडिया आखिरी मैच भी हार गई।

close whatsapp