सौरव गांगुली को देख क्रिकेटर बन गए वेंकटेश 'सनसनी' अय्यर - क्रिकट्रैकर हिंदी

सौरव गांगुली को देख क्रिकेटर बन गए वेंकटेश ‘सनसनी’ अय्यर

सौरव गांगुली की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया- वेंकटेश।

Venkatesh Iyer (Photo Source: Twitter/IPL)
Venkatesh Iyer (Photo Source: Twitter/IPL)

इस समय क्रिकेट जगत में सिर्फ एक ही नाम की सनसनी है और वो नाम है वेंकटेश अय्यर का। जी हां वो ही वेंकटेश अय्यर जिनका बल्ला इस समय जमकर रन उगल रहा है, पहले RCB और फिर मुंबई के खिलाफ इस बल्लेबाज ने हल्ला बोल दिया। वहीं अब इस उबरते हुए सितारे के क्रिकेटर बनने की कहानी का खुलास हुआ है, जो काफी ज्यादा दिलचस्प है।

दादा को देख वेंकटेश अय्यर ने ली क्रिकेट में एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग को अगर हम लोग इंडियन प्रतिभा लीग बोले तो गलत नहीं होगा, इस लीग से हर सीजन में एक ऐसा खिलाड़ी निकलता है जो अपनी चमक हर जगह बिखेर देता है। वहीं 2021 के सीजन में वो प्रतिभा वेंकटेश अय्यर साबित हो रहे हैं, जिन्होंने 2 मैचों में अपनी ऐसी बल्लेबाजी दिखाई है जिसकी तारीफ हर दिग्गज कर रहा है। लेकिन इस खिलाड़ी ने क्रिकेट में आने की वजह, जो बताई है वो काफी अलग है।

*सौरव गांगुली की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया- वेंकटेश।
*वेंकटेश ने बताया कि गांगुली को देखकर वो बने लेफ्टी बल्लेबाज।
*दादा के साथ KKR के लिए खेलना मेरा सपना था- अय्यर।
*अय्यर ने बताया कि वो केकेआर से ही IPL खेलना चाहते थे।

कहां से आए हैं KKR के नए सनसनी वेंकटेश अय्यर?

सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के खिलाफ अय्यर ने 41 रनों की पारी खेली थी, जिसे क्रिकेट फैन्स ने काफी पसंद किया था। लेकिन मुंबई के खिलाफ लगाए अपने पहले IPL अर्धशतक ने इस खिलाड़ी का सबको फैन बना दिया, साथ ही अब इस खिलाड़ी की तारीफ कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी की है।

* वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ मध्यप्रदेश से घरेलू क्रिकेट ही खेला है।
*KKR ने उन्हें 2021 के ऑक्शन में 20 लाख रूपए की बेस प्राइस पर खरीदा था।
*घरेलू टी-20 मैच में वेंकटेश ने 39 मैचों में बनाए हैं 765 रन।
*पंजाब के खिलाफ अय्यर ने बनाए थे शानदार 198 रन।

close whatsapp