धोनी का दिखा वही पुराना अंदाज और चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात देते हुए IPL 2021 के फाइनल में बनाई जगह - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी का दिखा वही पुराना अंदाज और चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात देते हुए IPL 2021 के फाइनल में बनाई जगह

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में गायकवाड़ ने 70 और उथप्पा ने 63 रनों की पारी खेली।

MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)
MS Dhoni and Ravindra Jadeja. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 सीजन का पहला क्वालिफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई के मैदान में खेला गया। जिसमें 3 बार आईपीएल विजेता टीम चेन्नई ने इस मैच में 4 विकेट से जीत हासिल करते हुए सीधे फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। वहीं दिल्ली की टीम को अब दूसरे क्वालिफायर में फाइनल में अपनी जगह को पक्का करने का एक और मौका मिलेगा।

पृथ्वी शॉ के बाद पंत ने खेली शानदार पारी

इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उन्हें जल्द ही शिखर धवन के रूप में बड़ा विकेट 36 के स्कोर पर भी हासिल हो गया। लेकिन एक छोर से पृथ्वी शॉ लगातार आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जारी रखे हुए थे। पंत ने इस मैच में सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया था। हालांकि एक समय दिल्ली की टीम 80 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी।

यहां से कप्तान ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर ने टीम की पारी को संभालते हुए रनों की गति को भी बढ़ाने का काम किया। पंत ने जहां 35 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए वहीं शिमरोन हेटमायर ने भी 24 गेंदों में 37 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 172 रन तक पहुंचा दिया। चेन्नई के लिए इस मैच में हेजलवुड ने अपने 4 ओवरों में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

गायकवाड़ और उथप्पा ने खेली अहम पारी तो धोनी के चौके ने पहुंचाया फाइनल में

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दिल्ली के गेंदबाजों के सामने आसान काम नहीं होने वाला था। जिसमें टीम ने फाफ डु प्लेसिस के रूप में अपना पहला विकेट 3 के स्कोर पर ही गंवा दिया था। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रॉबिन उथप्पा ने मिलकर लगातार दोनों छोर से तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। गायकवाड़ और उथप्पा ने दूसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी करते हुए टीम की स्थिति पूरी तरह से मैच में मजबूत कर दी थी।

उथप्पा 63 रन बनाकर जैसे ही पवेलियन लौटे तो वहीं इसके बाद अचानक 119 के स्कोर तक टीम के 4 विकेट हो गए थे। यहां से गायकवाड़ ने मोईन अली के साथ मिलकर एक छोटी साझेदारी की लेकिन वह अभी बेहद अहम मौके पर 70 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान में बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने उसी पुराने अंदाज में 6 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रनों की पारी खेलते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाकर वापस लौटे।

यहां पर देखिए चेन्नई सुपर किंग्स की जीत पर फैंस ने किस तरह व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया:

 

close whatsapp