आईपीएल (IPL) 2022: IPL के इतिहास में 10 सबसे लंबे छक्के मारने वाले खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल (IPL) 2022: IPL के इतिहास में 10 सबसे लंबे छक्के मारने वाले खिलाड़ी

दस खिलाड़ियों की इस लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ी का भी नाम है मौजूद।

Chris Gayle
(Photo Source: Twitter)

आईपीएल में पावर-हिटिंग खिलाड़ी प्रशंसकों को खेल का आनंद लेने में मदद करते हैं, सभी फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को बड़े-बड़े हिट्स लगाते हुए देखना चाहते हैं। पिछले सीजन में, रुतुराज गायकवाड़ ने 108 मीटर का छक्का लगाया, जो उस सीजन का सबसे लंबा छक्का था। केएल राहुल और कायरन पोलार्ड जैसे कुछ अन्य बड़े हिटर भी 100 मीटर से भी लंबा छक्का लगाने में कामयाब रहे थे।

खेल की तेज गति, बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए कुछ चौंका देने वाले और विशाल छक्के, किसी भी क्रिकेट प्रशंसक को उत्साहित करने के लिए पर्याप्त है। हम में से अधिकांश दर्शक आईपीएल बल्लेबाजों की वजह से देखते हैं। इस लीग की सभी टीमों के पास विश्व स्तरीय खिलाड़ियों से भरी एक शानदार लाइन-अप होती हैं जिनमे कुछ पावर-हिटर होते हैं, और दर्शक हर मैच में उनसे छक्कों की बारिश की उम्मीद करते हैं। टूर्नामेंट के उद्घाटन के बाद से, आईपीएल ने खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखें हैं, जिसमें कुछ बड़े हिट भी शामिल हैं।

आईपीएल (IPL) के इतिहास में 10 सबसे लंबे छक्के

 10.लियाम लिविंगस्टोन – 117 मीटर

Liam-Livingstone-six. (Photo Source: Twitter)
Liam-Livingstone-six. (Photo Source: Twitter)

पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ एक बड़ा शॉट खेलने में कामयाब रहे। जब लिविंगस्टोन पिच पर आए तब पंजाब की जीत लगभग तय मानी जा रही थी और वहीं से उन्होंने खेल को आगे बढ़ाया। उन्होंने 16वें ओवर की पहली गेंद पर फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी की गेंद पर हिट लगाया और गेंद को डीप स्क्वेयर लेग के ऊपर से बाउंड्री लाइन के पार भेजा।

गेंद ने 117 मीटर की दूरी तय की और पूरा क्रिकेट जगत इसे देख हैरान रह गया। यहां तक कि शमी भी लिविंगस्टोन की तारीफ करने से नहीं चूके, जबकि पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल हक्का-बक्का रह गए। केविन पीटरसन जैसे व्यक्ति, जो अपनी छक्के मारने की क्षमताओं के लिए भी जाने जाते थे, उन्होंने भी कहा कि उन्होंने इससे बड़ा छक्का नहीं देखा है।

शमी इसके बाद वापसी नहीं कर सके क्योंकि लिविंगस्टोन ने आगे उसी ओवर में दो छक्के और दो चौके भी लगाए, और उस ओवर में कुल 28 रन बनाए। मुकाबले में लिविंगस्टोन सिर्फ 10 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे और पंजाब की टीम ने आठ विकेट से मैच जीत लिया।

Page 1 / 10
Next

close whatsapp