IPL 2022: यह 5 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम में नाथन कुल्टर नाइल की जगह ले सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: यह 5 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम में नाथन कुल्टर नाइल की जगह ले सकते हैं

IPL 2022 सीजन के पहले मुकाबले में चोटिल होने के बाद नाथन कुल्टर नाइल पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए।

Nathan Coulter Nile. (Photo Source: Twitter)
Nathan Coulter Nile. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन की अभी शुरुआत हुए अधिक समय नहीं बीता है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम को एक बड़ा झटका नाथन कुल्टर नाइल के रूप में लगा है। इस सीजन के मेगा ऑक्शन के दौरान यदि किसी टीम ने सबसे सही रणनीति के साथ खिलाड़ियों का चुनाव किया था, तो वह राजस्थान रॉयल्स की टीम थी।

IPL के पहले सीजन में खिताब को अपने नाम करने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन की भी शानदार तरीके से शुरुआत करते हुए 3 में से अब तक 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है। लेकिन अब नाथन कुल्टर नाइल के इस पूरे सीजन से बाहर होने के बाद टीम के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में नाथन कुल्टर नाइल घायल हो गए थे, जिसके बाद अब उनको पूरी तरह से फिट होने में 2 महीने से अधिक का समय लेगा। जिसके बाद हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुल्टर नाइल की जगह पर एक बेहतर विकल्प बन सकते हैं।

1 – बेन कटिंग

Ben Cutting. (Photo Source: Getty Images)
Ben Cutting. (Photo Source: Getty Images)

शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन कटिंग को दुनियाभर में होने वाली टी-20 लीग्स में खेलने काफी अनुभव हासिल है और वह IPL में भी इससे पहले गेंद और बल्ले दोनों से अपनी उपयोगिता को साबित कर चुके हैं। जिसके बाद नाथन कुल्टर नाइल की जगह पर उन्हीं के हमवतन बेन कटिंग एक बेहतर विकल्प के तौर पर साबित हो सकते हैं। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान कटिंग को लेकर किसी ने अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

अभी तक IPL में 21 मुकाबले खेलने वाले बेन कटिंग ने बल्ले से 238 रन बनाए हैं, वहीं गेंद से 10 विकेट भी उन्होंने हासिल किए। जिसमें साल 2016 के फाइनल मुकाबले में कटिंग ने बल्ले से 39 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए थे, जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला IPL खिताब जीतने में कामयाब रही थी।

वहीं हाल में खत्म हुई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी कटिंग ने शानदार फॉर्म दिखाया था, जिसमें 9 पारियो में उन्होंने 164.16 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 197 रन बनाए थे।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp