दिल्ली कैपिटल्स ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को हटाकर नियुक्त किया नया फील्डिंग कोच - क्रिकट्रैकर हिंदी

दिल्ली कैपिटल्स ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को हटाकर नियुक्त किया नया फील्डिंग कोच

आईपीएल 2022 में दिल्ली का पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस से होगा।

Delhi Capitals
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे इसके लिए हर जगह उत्साह बढ़ता जा रहा है। तारीखें पास आने के साथ ही टूर्नामेंट से जुड़ी नई खबरें सामने आ रही हैं। इसी में अब दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक दिग्गज भारतीय खिलाड़ी को फील्डिंग कोच के पद से हटा दिया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स को मिला नया फील्डिंग कोच

DC के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले सीजन तक उनके साथ जुड़े रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को हटाकर अब आगामी सत्र से बीजू जॉर्ज फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे। बीजू के पास इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ काम करने का अनुभव है। वहीं, वे आईपीएल में ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ भी काम कर चुके हैं।

क्रिकबज्ज के हवाले से दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारी ने कहा, “हम उन्हें इस सीजन के लिए लेकर आए हैं और उनके पास आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोनों का कई वर्षों का अनुभव है।” बीजू कोचिंग स्टाफ में प्रमुख कोच रिकी पोंटिंग, उनके हमवतन शेन वॉटसन, जेम्स होप्स और भारत के पूर्व क्रिकेटरों अजीत अगरकर और प्रवीण आमरे की मौजूदगी वाले कोचों के क्वालिटी लाइन-अप में शामिल होंगे।

वहीं, अगर आईपीएल 2022 में कैपिटल्स के शेड्यूल की बात करें तो ऋषभ पंत की अगुवाई वाली यह टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कई बड़े नाम अपने साथ जोड़े हैं जिनसे टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। कैपिटल्स आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मैच मुंबई के खिलाफ 21 मई को खेलेगी।

हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही DC को दो झटके लगे हैं। विदेशी तेज गेंदबाजों एनरिख नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2022 के शुरुआती कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जहां एक तरफ एनगिडी को अपनी राष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए चुना जा सकता है। वहीं, नॉर्खिया काफी समय से चोट से परेशान हैं जिससे उबरने में उन्हें अभी कुछ सप्ताह का समय और लगेगा।

close whatsapp