चोटिल एडम मिल्ने की जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल किया गया 19 वर्षीय श्रीलंकाई खिलाड़ी - क्रिकट्रैकर हिंदी

चोटिल एडम मिल्ने की जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल किया गया 19 वर्षीय श्रीलंकाई खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए IPL 2022 का सीजन अभी तक काफी खराब रहा है।

Adam Milne (Photo Source: ChennaiIPL/Twitter)
Adam Milne (Photo Source: ChennaiIPL/Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में अभी तक गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को 6 मुकाबलों में से 5 में हार का सामना करना पड़ा है और वह अंकतालिका में 9वें स्थान पर इस समय है। वहीं टीम को अब एक और बड़ा झटका चोटिल खिलाड़ी एडम मिल्ने के रूप में लगा है। जिसके चलते वह अब पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं।

इसी कारण उनकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में श्रीलंका के 19 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को टीम में शामिल किया गया है। कीवी तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को इस सीजन में एक मुकाबला खेलने का मौका मिला था जो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ था और इसी मैच में वह हैम्सट्रिंग की समस्या से जूझते हुए नजर आए थे।

जिसके बाद पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से मिल्ने को अब पूरे सीजन के लिए बाहर होना पड़ा है। मथीशा पथिराना को लेकर बात की जाए तो साल 2020 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में वह श्रीलंकाई टीम के सदस्य थे। वह लसिथ मलिंगा की तरह उसी एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं। अभी तक मथीशा ने 1 लिस्ट-ए मैच और 2 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 विकेट हासिल किए हैं।

दीपक चाहर के बाद यह CSK को दूसरा झटका है

IPL 2022 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को यह दूसरा झटका लगा है, इससे पहले दीपक चाहर पूरे सीजन से अनफिट होने की वजह से बाहर हो चुके हैं, जिनको लेकर मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। वहीं एडम मिल्ने हालांकि एक मैच में खेलते हुए दिखाई दिए लेकिन उनका भी सीजन के बाकी बचे मैचों से बाहर CSK की टीम के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

इस सीजन में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी काफी दोयम दर्जे की देखने को मिली है, जिसकी वजह से टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में शुरुआती विकेट जल्दी मिलने के बावजूद उन्हें 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp