IPL 2022: आरसीबी की कप्तानी पर कमेंट कर विराट कोहली के सिकंजे में न फंस जाए संजय मांजरेकर - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: आरसीबी की कप्तानी पर कमेंट कर विराट कोहली के सिकंजे में न फंस जाए संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर चाहते हैं फाफ डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान बने रहें।

Faf du Plessis and Virat Kohli (Image Source: BCCI/IPL)
Faf du Plessis and Virat Kohli (Image Source: BCCI/IPL)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्रदर्शन पर विचार करते हुए कहा कि फ्रेंचाइजी ने इस सीजन में पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें फाइनल तक जाना चाहिए था।

27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों मिली 7 विकेट की हार के साथ आरसीबी (RCB) का इस सीजन में सफर समाप्त हो गया।

इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी (RCB) ने रजत पाटीदार के अर्धशतक के बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने जोस बटलर (106*) के धमाकेदार शतक की बदौलत यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और फाइनल में जगह बना ली।

संजय मांजरेकर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी से हैं बेहद प्रभावित

आपको बता दें, आरसीबी ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 14 में से आठ मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी, जहां फ्रेंचाइजी ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एलिमिनेटर में हराकर दूसरे क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया था, लेकिन वे एक बार फिर फाइनल में जगह नहीं बना पाए।

आईपीएल 2022 में आरसीबी (RCB) के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हुए संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा: “आरसीबी के लिए यह सीजन पिछले सीजन से थोड़ा बेहतर रहा। इस सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए कुछ चीजें अच्छी रही। मेरे हिसाब से फाफ डु प्लेसिस ने विराट कोहली से बेहतर कप्तानी की है। आरसीबी भले ही इस सीजन में दूसरे क्वालीफायर तक पहुंची, लेकिन उन्हें फाइनल तक जाना चाहिए था। इस सीजन में इतना लंबा सफर तय करने के बाद उन्हें ट्रॉफी लिए बिना नहीं लौटना चाहिए था। हालांकि, अंत में उन्हें पता चल जाएगा कि उनसे कहां चूक हुई है, और आखिर किस चीज ने उन्हें इस साल भी ट्रॉफी जीतने से रोक दिया।”

उन्होंने आगे कहा इस सीजन में आरसीबी (RCB) की गेंदबाजी बेहतरीन रही और इसका अधिकतर श्रेय कप्तान फाफ डु प्लेसिस को जाना चाहिए। गेंदबाजी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हमें फाफ की सर्वश्रेष्ठ कप्तानी देखने को मिली। मेरे हिसाब से इस सीजन में उनकी कप्तानी अच्छी रही। उन्होंने भी दूसरे बल्लेबाजों की तरह इस सीजन में अच्छी शुरुआत की, लेकिन बीच में उनका फॉर्म डगमगा गया। अगर कप्तानी की बात करे तो, मेरे हिसाब से फाफ डु प्लेसिस आरसीबी (RCB) का कप्तान बने रहने के लिए सही विकल्प है।”

 

close whatsapp