IPL 2022 में अब फैंस इस भाषा में भी कॉमेंट्री का आनंद ले सकते हैं, जो पहली बार क्रिकेट दुनिया में सुनने को मिलेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 में अब फैंस इस भाषा में भी कॉमेंट्री का आनंद ले सकते हैं, जो पहली बार क्रिकेट दुनिया में सुनने को मिलेगी

गुजराती कॉमेंट्री में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान भी दिख सकते हैं।

IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)
IPL Trophy. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन की शुरुआत 26 मार्च को गत-विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के साथ होगी। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच सीजन का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सीजन की शुरुआत होने से पहले अब यह खबर भी सामने आ रही है कि मैचों की कॉमेंट्री टीम में एक और नई भाषा भी जुड़ने जा रही है।

इंग्लिश और हिंदी के अलावा अभी तक IPL के मैचों का प्रसारण तमिल और कन्नड भाषा में भी पिछले कुछ सालों से टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारणकर्ता की तरफ से किया जा रही है। जिसमें अब आगामी सीजन में इन सभी भाषाओं के अलावा गुजराती भाषा में भी कॉमेंट्री की योजना बनाई जा रही है। यह पहली बार देखने को मिलेगी जिसकी सबसे बड़ी वजह गुजरात टाइटंस टीम का भी IPL में शामिल किया जाना है।

हम पहली बार गुजराती कॉमेंट्री की करेंगे – संजोग गुप्ता

इंडियन एक्सप्रेस में डिज्नी स्टार में स्पोर्ट्स के प्रमुख संजोग गुप्ता ने दिए अपने बयान में कहा कि, हम सभी की कोशिश रहेगी कि आगामी IPL सीजन पिछले 14 सीजन से किस तरह अलग रहेगा वह दिखाने की, जिसमें इस बार शनिवार और रविवार को होने वाले मुकाबलो की कॉमेंट्रें बंगाली और मलायलम भाषा में की जाएगी।

इसके अलावा IPL के आगामी सीजन का आयोजन महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई में सभी मैचों में होने के साथ मराठी भाषा में भी मैचों की कॉमेंट्री की जाएगी, क्योंकि महाराष्ट्र के मुकाबले अन्य प्रदेशों में इतना क्रिकेट नहीं देखा जाता है। मार्केट के अनुसार इस बार 74 मैचों की मराठी भाषा में भी कॉमेंट्री की जाएगी। वहीं इस बार गुजरात की टीम भी होने के साथ मैचों की कॉमेंट्री गुजराती भाषा में भी पहली बार की जाएगी।

जिसमें इस रिपोर्ट के अनुसार गुजरात टीम के मैचों के अलावा प्लेऑफ मुकाबलों की कॉमेंट्री गुजराती भाषा में की जाएगी। जिसमें यदि गुजराती कॉमेंट्री पैनल की बात की जाए तो उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज नयन मोंगिया, पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान और पूर्व विकेटकीपर और चेयपमैन और ऑफ सिलेक्टर किरण मोरे शामिल होंगे।

close whatsapp