सिर्फ 4 आईपीएल मैच जीतने वाले कप्तान हार्दिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं राशिद खान - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिर्फ 4 आईपीएल मैच जीतने वाले कप्तान हार्दिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं राशिद खान

आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को उपकप्तान बनाया था।

Hardik Pandya and Rashid Khan (Photo Source: IPL/BCCI)
Hardik Pandya and Rashid Khan (Photo Source: IPL/BCCI)

गुजरात टाइटन्स के लेग स्पिनर राशिद खान का मानना है कि हार्दिक पंड्या अपने प्रेरणादायी प्रदर्शन से आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। ऑलराउंडर हार्दिक ऑरेंज कैप की दौड़ में पांच मैचों में 228 रन के साथ दूसरे स्थान पर है और साथ ही उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में अब तक कुल चार विकेट भी लिए हैं। गुजरात ने पांच मैचों में चार जीत दर्ज की है और वह इस समय अंकतालिका में पहले स्थान पर है।

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में संजू सैमसन को रन आउट किया। कागज पर सामान्य टीमों में से एक होने के बावजूद, हार्दिक ने अपने खिलाड़ियों का उपयोग बेहतरीन तरीके से किया है। बता दें कि हार्दिक ने अपने शुरुआती क्रिकेट के वर्षों से इस आईपीएल सीज़न तक किसी भी टीम का नेतृत्व नहीं किया था, और लेकिन बतौर कप्तान इस सीजन में वह काफी प्रभावशाली दिखे हैं।

गुजरात टाइटंस के उपकप्तान ने जमकर की हार्दिक पांड्या की तारीफ

हार्दिक को लेकर गुजरात के उपकप्तान राशिद खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “जिस तरह से वह (हार्दिक) टीम की अगुवाई कर रहा है जिस तरह से उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर टीम माहौल तैयार किया है वह अभी तक शानदार है।”

अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कहा कि हार्दिक साहसिक फैसले करने से नहीं हिचकिचाते हैं।  उन्होंने कहा, “वह ऐसे कप्तान हैं जो हमेशा साहसिक फैसले करते हैं। हमेशा उन्हें भरोसा होता है तथा क्या करना है इसको लेकर उनकी राय स्पष्ट है।”

राशिद खान का मानना है कि सही समय पर सही फैसले करने के कारण हार्दिक एक अच्छा कप्तान साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि, “आप पूरे विश्वास के साथ सही फैसले करते हो, यह ऐसा हैं जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ बनाता है। उन्होंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या क्षेत्ररक्षण उन्होंने हर विभाग में आगे बढ़कर नेतृत्व किया है।”

close whatsapp