केएल राहुल ने खोले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के धागे, अपने 100वें IPL मैच में जड़ा शानदार शतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल ने खोले मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के धागे, अपने 100वें IPL मैच में जड़ा शानदार शतक

अपने 100वें आईपीएल मैच में केएल राहुल ने जड़ा शानदार अर्धशतक।

KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)
KL Rahul. (Photo Source: IPL/BCCI)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 26वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने क्विंटन डी कॉक के साथ पारी की शुरुआत की और पारी में 60 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद लौटे।  उनकी इस पारी ने एलएसजी को अपने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 199 रन के शानदार स्कोर तक पहुंचाया।

इस मैच में शुरुआत से ही राहुल शानदार लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने जसप्रीत बुमराह को छोड़कर, अन्य सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और उनके खिलाफ जमकर रन बनाये। अपनी पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और पांच छक्के लगाए। राहुल का यह इस सीजन का पहला, मुंबई के खिलाफ दूसरा और आईपीएल करियर में तीसरा शतक है।

अपने खास अंदाज में केएल राहुल ने मनाया शतक का जश्न

बतौर कप्तान केएल राहुल का यह दूसरा आईपीएल शतक है। एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में नंबर एक पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान आईपीएल में पांच शतक जमाए हैं। जैसे ही राहुल ने अपना शतक पूरा किया और दोनों कान पकड़ कर और आंखें बंद करके खास अंदाज में इसका जश्न मनाया। हर बार वो शतक बनाने के बाद इसी तरह से आलोचकों को करारा जवाब देते हैं।

इस मैच में एमआई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कप्तान केएल राहुल के शतक के दम पर मुंबई के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा है। राहुल और डी कॉक ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दी थी। मुंबई को पहली सफलता फेबियन एलन ने दिलाई जब उन्होंने डी कॉक को 24 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा।

हालांकि केएल राहुल एक छोर पर अच्छी बल्लेबाजी करते रहे और निर्धारित 20 ओवर में लखनऊ ने चार विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। मुंबई के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक 2 विकेट लिए।

केएल राहुल के शतक को लेकर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

close whatsapp