IPL 2022 में प्रत्येक टीम से एक खिलाड़ी जो अपने अच्छे प्रदर्शन से कर सकता है, भारतीय टीम में वापसी - 10 का पृष्ठ 4 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 में प्रत्येक टीम से एक खिलाड़ी जो अपने अच्छे प्रदर्शन से कर सकता है, भारतीय टीम में वापसी

IPL 2022 का सीजन कई भारतीय खिलाड़ियों के लिए उनके अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

4- वरुण चक्रवर्ती- कोलकाता नाइट राइडर्स

Varun Chakaravarthy. (Photo Source: Getty Images)
Varun Chakaravarthy. (Photo Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज टीम के सुनील नरेन को हम सब जानते हैं। उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है, इसीलिए उनको “मिस्ट्री स्पिनर” भी कहा जाता है, क्योंकि वो ऐसी गेंद डालते हैं, जिनको समझ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बहुत ही मुश्किल होता है। साल 2020 में आईपीएल से एक और चमकता खिलाड़ी उभरा। नाम था वरुण चक्रवर्ती।

इसी साल वरुण चक्रवर्ती ने 13 मुकाबलों में 17 विकेट अपने नाम किए जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल थे। अपनी मिस्ट्री गेंद से सभी बल्लेबाजों के विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम में जगह मिली और उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी।

बता दें कि अभी तक वरुण अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर कुछ खास प्रभाव नहीं डाल पाए हैं। कुल 6 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 2 ही विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने 3 ओवर में मात्र 15 रन दिए थे।

Previous
Page 4 / 10
Next

close whatsapp