IPL 2022: सचिन तेंदुलकर ने चुनी आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट इलेवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: सचिन तेंदुलकर ने चुनी आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट इलेवन

सचिन तेंदुलकर ने अपनी आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन में साथ भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है।

Sachin Tendulkar. (Photo Source: IPL/BCCI)
Sachin Tendulkar. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मुंबई इंडियंस (MI) के मेंटर सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अपनी सर्वश्रेष्ठ इलेवन का खुलासा किया है। हालांकि, महान क्रिकेटर ने तगड़ी टीम चुनी है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस (MI) के केवल एक खिलाड़ी को जगह दी है, और कप्तानी के लिए उनकी पसंद एक दम जायज है।

हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपने पहले ही सीजन में शानदार कप्तानी की और साथ ही गुजरात टाइटन्स (GT) को डेब्यू सीजन में आईपीएल ट्रॉफी भी दिलाई, जिसके बाद भारतीय ऑलराउंडर के चर्चे चारो ओर हो रहे हैं। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के  फाइनल के बाद कई दिग्गज हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी के लिए शानदार विकल्प बता रहे हैं, और उन्हें इस सीजन का बेस्ट कप्तान बताया जा रहा है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी के कायल हुए सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से बेहद प्रभावित हुए हैं, और गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान को आईपीएल 2022 (IPL 2022) की अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के कप्तान के रूप में भी चुना है। मास्टर ब्लास्टर ने जोस बटलर और शिखर धवन को अपने सलामी बल्लेबाजों के रूप में चुना, जबकि उन्होंने तीसरे नंबर पर केएल राहुल को उतारने का विकल्प चुना, और चौथे नंबर की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी।

हार्दिक पांड्या के हालिया फॉर्म को देखते हुए, वह अपनी ऑलराउंड क्षमता से महान बल्लेबाज की टीम को बेहतर संतुलन प्रदान करेंगे। सचिन तेंदुलकर ने डेविड मिलर को पांचवे नंबर पर उतारा, जिनके लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) उनके आईपीएल करियर का बेस्ट सीजन रहा। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए 16 मैचों में 68.71 के औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 481 रन बनाए।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर लियम लिविंगस्टोन के छक्के मारने की क्षमता से बेहद प्रभावित है। उन्होंने कहा इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर एक खतरनाक खिलाड़ी है, जिसे उन्होंने अपनी टीम में छटे नंबर की जिम्मेदारी दी है। वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन से भी बहुत खुश थे, और कहा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज इस सीजन में काफी शांत और सुलझे हुए लगे। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने अंत में अपनी टीम में दो स्पिनर युजवेंद्र चहल और राशिद खान को चुना, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को सौंपी।

यहां देखें सचिन तेंदुलकर की आईपीएल 2022 की बेस्ट इलेवन –

जोस बटलर, शिखर धवन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, लियम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।

 

close whatsapp