'यह तूफान सब कुछ उड़ा देता है'- कश्मीरी बॉय उमरान की तारीफ में पी चिदंबरम का बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह तूफान सब कुछ उड़ा देता है’- कश्मीरी बॉय उमरान की तारीफ में पी चिदंबरम का बयान

आईपीएल 2022 में अब तक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे उमरान मलिक।

Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)
Umran Malik. (Photo Source: IPL/BCCI)

बल्लेबाजों के लिए सनसनी बन चुके उमरान मलिक का हर कोई फैन हो गया है। 27 अप्रैल को गुजरात और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में उमरान ने गुजरात टाइटंस के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबको अपना मुरीद बना लिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भी उनकी तारीफ की है। पी चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए बीसीसीआई से एक खास अपील भी की है।

मलिक पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने के लिए आए और उन्होंने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। उसके बाद उन्होंने हार्दिक पांड्या को पहली ही गेंद बाउंसर फेंका जो उनके कंधों पर जाकर लगी। और फिर अपने अगले ओवर में एक शानदार फील्ड सेट के साथ उन्होंने एक बाउंसर गेंद पर उनको पवेलियन का रास्ता दिखाया।

जब गुजरात मैच में आगे बढ़ता हुआ दिख रहा था, तो मलिक ने उस वक्त ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर और अभिनव मनोहर का विकेट लेकर मैच में SRH की वापसी करवाई। हालांकि, मलिक की गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन के बावजूद, गुजरात टाइटंस ने अंतिम ओवरों में अच्छी वापसी की और राशिद खान और राहुल तेवतिया के एक शानदार फिनिश ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए एक और जीत हासिल की।

उमरान मलिक की तारीफ में पी चिदंबरम ने किया ये ट्वीट

वहीं अगर पी चिदंबरम की ट्वीट की बात करें तो, तो उमरान मलिक के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “उमरान मलिक एक तूफान है, जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को उड़ा देता है। उनकी तेज गति और आक्रामकता देखने लायक है। आज का प्रदर्शन देखने के बाद कोई शक नहीं है कि यह इस आईपीएल सीजन की बड़ी खोज है। BCCI को उन्हें एक खास कोच देना चाहिए और तुरंत उन्हें टीम इंडिया में लाना चाहिए।

यहां देखिए पी चिदंबरम का वो ट्वीट

इससे पहले शशि थरूर ने भी एक ट्वीट करते हुए उमरान की जमकर तारीफ की थी और उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने का सुझाव दिया था। थरूर ने कहा था कि, हमें भारतीय जर्सी में इस खिलाड़ी की जरूरत है। क्या शानदार प्रतिभा है। यह कहीं गुम हो जाए इससे पहले उसकी मदद करें। उसे टेस्ट मैच ग्रीनटॉप के लिए इंग्लैंड ले जाएं। वह और बुमराह एक साथ गेंदबाजी करेंगे, अंग्रेज़ों को डरा देंगे! #उमरान मलिक।

close whatsapp