Team India का वीडियो देख फैन्स को याद आया WC 2023, फिर शुरू हुआ हर मैच के बाद मेडल देने का खेल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Team India का वीडियो देख फैन्स को याद आया WC 2023, फिर शुरू हुआ हर मैच के बाद मेडल देने का खेल

जीत के बाद Team India के सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया गया है।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

Team India ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजय आगाज किया है, जहां टीम ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को मात दी। वहीं इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों से कई अहम कैच भी छूटे, तो कई शानदार कैच पकड़े भी गए। दूसरी ओर मैच खत्म होने के बाद फिर से वो पुराने दिन लौट आए हैं, जिसे देख फैन्स को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की याद आ गई।

Team India, ड्रेसिंग रूम और ये मेडल देने की प्रथा…

जीत के बाद Team India के सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देख फैन्स को पुराने दिन याद आ गए हैं। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद फील्डिंग कोच ने वर्ल्ड कप 2023 की तरह,  चैंपियंस ट्रॉफी में भी हर मैच के बाद बेस्ट फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को मेडल देना शुरू कर दिया है। इस दौरान कोच ने पहले खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की, उसके बाद बताया कि विराट के अलावा गिल और केएल राहुल इस मेडल के दावेदार हैं। आखिर में जडेजा को बुलाया गया मेडल देने के लिए, जिसके बाद स्टेडियम में लगी Screen पर केएल राहुल का वीडियो आया और उन्हें ये मेडल जडेजा ने पहनाया। वहीं पूरे वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की खुशी अलग लेवल पर थी, साथ ही फैन्स ने कमेंट कर लिखा कि पुराने वाले दिन लौट आए।

आपको भी पसंद आएगा Team India का ये वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

केएल राहुल ने कुछ ऐसे किया था गेम को खत्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

शमी और शुभमन गिल रहे पहले मैच के हीरो

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल किया, जहां इस खिलाड़ी ने 5 विकेट अपने नाम किए। तो बल्लेबाजी में शुभमन गिल चमके और इस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक ठोका।

अब कब है Team India का अगला मैच?

*टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगला मैच अब 23 फरवरी को खेला जाएगा।
*दुबई में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान टीम की चुनौती होगी।
*पाकिस्तान ने इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत हार के साथ की है, कीवी टीम ने मात दी थी।
*चोट के कारण पाक टीम के प्रमुख बल्लेबाज Fakhar Zaman हो गए हैं CT से बाहर।

close whatsapp