'कभी नहीं सोचा था कि दोनों एक साथ राजस्थान के लिए खेलेंगे'- अश्विन और चहल पर कुमार संगकारा - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘कभी नहीं सोचा था कि दोनों एक साथ राजस्थान के लिए खेलेंगे’- अश्विन और चहल पर कुमार संगकारा

संगकारा ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करने के लिए कुलदीप सेन की भी तारीफ की।

Kumar Sangakkara. (Photo Source: Rajasthan Royals)
Kumar Sangakkara. (Photo Source: Rajasthan Royals)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक रोमांचक मुकाबले में तीन रन से मात दी। शिमरन हेटमायर की नाबाद 36 गेंदों में 59 रनों की पारी, युजवेंद्र चहल के चार विकेट और आखिरी ओवर में युवा कुलदीप सेन द्वारा की गई शानदार गेंदबाजी के बदौलत राजस्थान इस मुकाबले को अपने नाम करने में कमयाब रही। उनकी टीम जीत के साथ अंकतालिका में भी टॉप पर पहुंच गई है।

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच कुमार संगकारा ने मैच जीतने के बाद दोनों स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन की प्रशंसा की और कहा कि फ्रेंचाइजी ने कभी नहीं सोचा था कि भारत के सर्वश्रेष्ठ रेड बॉल और व्हाइट बॉल स्पिनर राजस्थान रॉयल्स के लिए के एक साथ खेलेंगे।

अश्विन और युजवेंद्र चहल को लेकर कुमार संगकारा ने दिया बड़ा बयान

मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगकारा ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वे अब तक के सर्वश्रेष्ठ दो स्पिनर हैं। दोनों एक साथ बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं और व्यक्तिगत रूप से अच्छी गेंदबाजी करते हैं। दोनों अपनी स्किल्स और ताकत से अच्छे से वाकिफ हैं। नीलामी में इन दोनों के मिलने की हमने कभी उम्मीद नहीं की थी। लेकिन हम भाग्यशाली थे कि हमें दोनों गेंदबाज मिल गए और हम अब उन्हें बेहतर होने के लिए उनका समर्थन कर रहें हैं। दोनों मैदान पर जाते हैं और टीम की गेंदबाजी को लीड करते हुए अच्छा प्रदर्शन करते हैं।”

आखिरी ओवर में, संजू सैमसन की अगुवाई वाले राजस्थान को 15 रन डिफेंड करना था। उस ओवर के लिए सैमसन ने डेब्यू कर रहे कुलदीप सेन पर भरोशा जताया। हालांकि उनके सामने स्ट्राइक पर  विस्फोटक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस थे, जिन्होंने 19वें ओवर में कुछ बड़े शॉट्स लगाए थे, लेकिन युवा गेंदबाज ने दबाव के बीच कमाल की गेंदबाजी की।

कुमार संगकारा ने कुलदीप सेन को लेकर कहा कि, “आखिरी ओवर को लेकर मेरी कुलदीप से कोई बातचीत नहीं हुई। मुझे लगता है कि संजू, जोस और आसपास के अन्य खिलाड़ियों ने उसका समर्थन किया। हमारे पास डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की काफी आसान योजना थी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि कैसे उन्होंने सभी को प्रभावित किया और खासकर मुझे। जिस तरह से उन्होंने अपना पहला गेम संभाला वो शानदार था।”

close whatsapp