पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के घोषित की अपनी टीम, इस खिलाड़ी की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के घोषित की अपनी टीम, इस खिलाड़ी की हुई वापसी

दोनों टीमें के बीच यह सीरीज 8 जून से शुरू होगी।

Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)
Shadab Khan. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। बता दें की इस श्रृंखला में तीन वनडे मुकाबले होंगे और ये सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये सभी मुकाबले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत खेले जाएंगे।

पाकिस्तान टीम का नेतृत्व बाबर आजम कर रहे हैं , वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए शादाब खान इस श्रृंखला में उप-कप्तान के तौर पर टीम में वापसी कर रहे हैं। यह सीरीज बिना बायो बबल के खेली जाएगी। आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली और सऊद शकील को इस सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम को टीम से काफी उम्मीदें

पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम का मानना है कि जो टीम उन्होंने इस सीरीज के लिए चुनी है, वो बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और 2023 वर्ल्ड कप के लिए जरूर क्वालीफाई करेगी। उन्होंने कहा, “जैसे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफिकेशन का एक हिस्सा है, हमने सोचा है कि इस सीरीज में हम अपने सर्वोच्च खिलाड़ियों को मौका देंगे जिससे हम ज्यादा से ज्यादा अंक पा सकें और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकें।”

उन्होंने आगे कहा कि, मुझे भरोसा है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज की फॉर्म को सभी खिलाड़ी बरकरार रखना चाहेंगे। साथ ही वसीम ने यह भी बताया कि उस्मान कादिर, आसिफ अली और हैदर अली को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम में जरूर शामिल करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि, हमने ऑस्ट्रेलिया वनडे के लिए कुछ खिलाड़ियों को बैकअप ऑप्शन में रखा था जिससे अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो उनको चोटिल खिलाड़ियों की जगह टीम में शामिल कर सकें।

बाबर आजम के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत हासिल की थी। आजम ने उस श्रृंखला में 3 वनडे मैचों में 138 की बेहतरीन औसत से 276 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। हालांकि, पाकिस्तान टेस्ट सीरीज और एकमात्र टी-20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।

पाकिस्तान टीम इस प्रकार है:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/बल्लेबाज), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/बल्लेबाज), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और जाहिद महमूद

close whatsapp