IPL 2023: दीपक चहर के विकल्प के तौर पर CSK की इन तीन गेंदबाजों पर होगी निगाहें - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: दीपक चहर के विकल्प के तौर पर CSK की इन तीन गेंदबाजों पर होगी निगाहें

2022 के मेगा ऑक्शन में CSK ने दीपक चहर को 14 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया था।

Deepak Chahar
Deepak Chahar. (Photo Source: Twitter)

दीपक चहर भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 24 टी-20 में 24.24 के औसत और 8.17 की इकोनामी से 29 विकेट झटके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की बात की जाए तो दीपक चहर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गेंदबाजी यूनिट का महत्वपूर्ण पहलू रहे हैं। उन्होंने नई गेंद से कई मुकाबलों में बेहतरीन शुरुआत की है और विरोधी टीमों के कई विकेट्स चटकाए हैं।

दीपक चहर ने अभी तक कुल 63 IPL मुकाबलों में 29.19 के औसत और 7.18 की इकोनामी से 59 विकेट हासिल किए। यही नहीं उन्होंने 138.6 के औसत से 79 रन भी जड़े हैं। 2022 के मेगा ऑक्शन में CSK ने दीपक चहर को 14 करोड़ रुपए में अपने दल में शामिल किया था। हालांकि पीठ की चोट की वजह से भारतीय तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाया।

दीपक चहर अभी भी अपनी चोट से पूरी तरह से उबरे नहीं है और यह बात चेन्नई सुपर किंग्स को भी अच्छे से पता है। फिलहाल टीम यही दुआ कर रही होगी कि भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए लेकिन आगामी सत्र के लिए वो उनके विकल्प को भी काफी अच्छी तरह से ढूंढ रही होगी।

यह रहे वो 3 गेंदबाज जिनको CSK ऑक्शन में अपने दल में शामिल कर सकती हैं:

3- संदीप वरियर

Sandeep Warrier
Sandeep Warrier. (Photo Source: Twitter)

संदीप वरियर पिछले कुछ समय से भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक कुल 69 लिस्ट ए मुकाबलों में 5.38 की इकोनामी से 83 विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं उन्होंने टी-20 प्रारूप में कुल 68 मुकाबलों में 7.20 की इकोनामी से 62 विकेट झटके हैं।

हाल ही में संपन्न हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में संदीप वरियर ने तमिलनाडु की ओर से सात मुकाबलों में 6.01 की इकोनामी से 10 विकेट हासिल किए थे। पुरानी गेंद से भी वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं।

दीपक चहर की तरह संदीप वरियर भी नई गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हैं और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने पावरप्ले में कई विकेट चटकाए हैं। इस समय वो काफी शानदार फॉर्म में है और इसी वजह से चेन्नई फ्रेंचाइजी उन्हें अपने दल में जरूर शामिल करना चाहेगी। उनके पास गति भी है और लाइन और लेंथ भी।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp