IPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों की हुई घर वापसी, पहले भी अपनी टीमों को जिताए हैं कई मुकाबले - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: इन तीन खिलाड़ियों की हुई घर वापसी, पहले भी अपनी टीमों को जिताए हैं कई मुकाबले

सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

Sam Curran
Sam Curran. (Photo Source: Twitter)

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों ने अपने दल में तमाम शानदार खिलाड़ियों को शामिल किया। कई फ्रेंचाइजी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने में सफल रही वहीं कुछ पैसों की कमी से इन खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल नहीं कर पाई। कुछ फ्रेंचाइजी ऐसी भी थी जिन्होंने अपने उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जिनको उन्होंने आगामी सत्र से पहले रिलीज कर दिया था। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि वो उन खिलाड़ियों को कम प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर पाए।

सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वो इस शानदार टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। आगामी सत्र में बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे जबकि कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा।

आगामी सत्र में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में।

इन तीन खिलाड़ियों ने अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी में की जबरदस्त वापसी:

1- सैम करन

Sam Curran
Sam Curran. (Photo Source: Twitter)

सारे रिकॉर्ड टूट गए जब सैम करन पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए। बता दें, सैम करन पहले भी पंजाब फ्रेंचाइजी के साथ खेल चुके हैं। 2019 सत्र में इस शानदार खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स की ओर से प्रतिभाग किया था। इसके बाद 2020 और 21 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेला था।

पंजाब किंग्स ने इसलिए भी सैम करन के ऊपर बोली लगाई क्योंकि उनका प्रदर्शन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी कमाल कर रहा था। सैम करन ने इस शानदार टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड अपने नाम किया। उनकी इस शानदार गेंदबाजी की वजह से इंग्लैंड ने यह ट्रॉफी अपने नाम की।

सैम करन ने पंजाब किंग्स की ओर से कुल 9 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 10 विकेट झटके और 95 रन भी बनाए। आगामी सत्र से पहले फ्रेंचाइजी ने ओडियन स्मिथ को रिलीज कर दिया था और अब जब सैम करन उनकी टीम में शामिल हो चुके हैं तो पंजाब फ्रेंचाइजी पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है।

Page 1 / 3
Next

close whatsapp