IPL 2023: 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले 5 बड़े खिलाड़ी जिन पर मिनी ऑक्शन में शायद ही बोली लगे - 5 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: 1 करोड़ की बेस प्राइस वाले 5 बड़े खिलाड़ी जिन पर मिनी ऑक्शन में शायद ही बोली लगे

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को होने जा रहा है।

3) एंड्रयू टाई (Andrew Tye)

ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी टी-20 क्रिकेट का एक शानदार खिलाड़ी है जो अपनी वैरियशन गेंदबाजी के लिए जाना जाता हैं। क्रिकेट के छोटे फाॅर्मेट में 195 मैच खेल चुके टाई ने 8.11 की शानदार इकोनाॅमी से 157 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 122.44 के स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं।

वहीं आईपीएल 2022 में मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर वह लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े थे। लेकिन इस 35 साल के गेंदबाज को आईपीएल 2022 में ज्यादा मौके नहीं मिले थे। तो वहीं आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले एलसीजी ने उन्हें अपनी टीम से रिलीज कर दिया।

ऐसे में आईपीएल 2023 के लिए होने वाली नीलामी में उन पर बोली शायद ही देखने को मिले, क्योंकि एक तरफ तो पिछले सीजन में एलसीजी ने उन पर ज्यादा विश्वास नहीं दिखाया था, तो वहीं इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है।

Previous
Page 3 / 5
Next

close whatsapp