SMAT के वो 5 शानदार खिलाड़ी जिनको IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी डील - क्रिकट्रैकर हिंदी

SMAT के वो 5 शानदार खिलाड़ी जिनको IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में मिल सकती है बड़ी डील

सौराष्ट्र के लिए सामर्थ व्यास ने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 184.04 के स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं, इसमें 21 लंबे छक्के भी मौजूद है ।

samarth vyas (pic source-twitter)
samarth vyas (pic source-twitter)

11 अक्टूबर 2022 से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मुकाबलों की शुरुआत हुई थी। तमाम टीमों और खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया। 3 नवंबर को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बीच में पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें हिमाचल प्रदेश ने 13 रन से जीत दर्ज की, वही दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में मुंबई ने विदर्भा को 5 विकेट से मात दी।

अब आज यानी 5 नवंबर को कोलकाता में मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। IPL 2023 के मिनी ऑक्शन की प्रतिक्रिया भी काफी तेज हो गई है। बहुत जल्द ही खिलाड़ियों को लेकर बोली लगाई जाएगी। तमाम फ्रेंचाइजियों की निगाहें उन खिलाड़ियों पर भी होंगी जिन्होंने SMAT में शानदार प्रदर्शन किया है।

इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच खिलाड़ी जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था और इस मिनी ऑक्शन में उन्हें बड़ी डील मिल सकती है।

5- सत्यजीत बचाव

ss bachav (pic source-twitter)
ss bachav (pic source-twitter)

सत्यजीत बचाव ने 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 मुकाबलों में 20 विकेट झटके थे। वो उस सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। इस सत्र में भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए महाराष्ट्र को कई मैच जिताए।

इस सत्र की बात की जाए तो सत्यजीत ने 7 मुकाबलों में 6.30 के इकोनामी से 14 विकेट झटके थे। बाएं हाथ के शानदार स्पिनर ने तमाम बल्लेबाजों को परेशान करके रख दिया था।

टी-20 क्रिकेट में सत्यजीत ने कमाल का प्रदर्शन किया है और कोई भी IPL टीम उन्हें अपने दल में शामिल करना चाहेगी। सत्यजीत एक कमाल के खिलाड़ी हैं और वो बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करने का दम रखते हैं।

4- शिवम चौधरी

shivam chaudhary (pic source-twitter)
shivam chaudhary (pic source-twitter)

शिवम चौधरी ने भारत के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 23 लिस्ट ए मुकाबलों में 46.40 के औसत से 928 रन बनाए हैं। सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 25 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 115.90 के स्ट्राइक रेट से 663 रन बनाए हैं।

शिवम चौधरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में रेलवेज की ओर से खेले थे और उन्होंने सात मुकाबलों में 123.88 के स्ट्राइक रेट से 306 रन बनाए थे। शिवम ने अपना समय लेकर पारी को आगे बढ़ाया और हर मुकाबले में अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया।

IPL में हमेशा से ही तमाम फ्रेंचाइजियों ने मजबूत बल्लेबाज को अपनी टीम में रखा है। आने वाले सत्र में भी फ्रेंचाइजी शिवम को अपनी टीम में शामिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करेगी।

3- विजयकुमार वैशाक

vijaykumar (pic source-twitter)
vijaykumar (pic source-twitter)

विजयकुमार वैशाक ने पिछले साल कर्नाटका के लिए अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था और तबसे ही वो टीम के लिए लगातार मुकाबले खेल रहे हैं।

विजयकुमार वैशाक ने अभी तक सात लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं। यही नहीं छोटे प्रारूप में उन्होंने 14 मुकाबलों में 6.92 के इकोनामी से 22 विकेट अपने नाम किए हैं।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में विजय कुमार ने 8 मुकाबलों में 6.31 के इकोनामी से 15 विकेट झटके। विजय कुमार कमाल के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने पिछले 1 साल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

2- विधवत कावेरप्पा

Vidhwath Kaverappa (pic source-twitter)
Vidhwath Kaverappa (pic source-twitter)

2022 के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में विधवत कावेरप्पा ने कर्नाटका की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था। अपनी स्टेट के लिए उन्होंने आठ मुकाबलों में 6.36 के शानदार इक्नॉमी से 18 विकेट चटकाए थे।

विधवत कावेरप्पा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी काफी कमाल का प्रदर्शन किया और कर्नाटका टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जम्मू और कश्मीर के खिलाफ विधवत कावेरप्पा ने 3.2 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

कुछ फ्रेंचाइजियों के पास ज्यादा अच्छी तेज गेंदबाजी नहीं है और इसी वजह से वो लोग विधवत कावेरप्पा को अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।

1- सामर्थ व्यास

samarth vyas (pic source-twitter)
samarth vyas (pic source-twitter)

समर्थ व्यास ने भी टी-20 घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। सबसे छोटे प्रारूप में उन्होंने 27 मुकाबलों में 152.27 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए हैं।

नंबर 3 पर सामर्थ की बल्लेबाजी सराहनीय है। सौराष्ट्र के लिए सामर्थ व्यास ने 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 184.04 के स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं, इसमें 21 लंबे छक्के भी मौजूद है ।

समर्थ व्यास को विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। जिन भी फ्रेंचाइजियों को अपनी टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों को शामिल करना होगा वह सामर्थ व्यास की ओर जरूर नजर डालेंगे।

close whatsapp