टी-20 वर्ल्ड कप 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर डैरेन सैमी ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर डैरेन सैमी ने दिया बड़ा बयान

पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था।

daren sammy on rohit sharma (pic source-twitter)
daren sammy on rohit sharma (pic source-twitter)

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। बता दें, पिछले साल के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया था।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अभी तक तीनों ही प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय कप्तान की प्रशंसा करते हुए डैरेन सैमी ने जनरलिस्ट विमल कुमार के यूट्यूब चैनल में एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘शर्मा जिस तरीके की कप्तानी करते हैं मुझे बहुत अच्छा लगता है।

इसी वजह से मुंबई इंडियंस (MI) IPL की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में से एक है। वो खुद को नहीं बल्कि टीम को पहले रखने वाले कप्तानों में से हैं। एक कप्तान के लिए यह बेहद जरूरी होता है कि वह अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें और खुद के बारे में ना सोचकर टीम को आगे रखे और मुझे लगता है कि रोहित शर्मा ने अभी तक वैसा ही काम किया है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 2-1 से मात दी और अब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज में शुरुआती दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भले ही एशिया कप 2022 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो लेकिन आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम ट्रॉफी को जीतने के इरादे से उतरेंगी।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के आक्रामक रवैया पर सैमी ने कहीं यह बात

पिछले कुछ समय से भारतीय प्रदर्शन में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। टीम आक्रामक रवैया के साथ सभी मुकाबले खेल रही है। इसी को लेकर डैरेन सैमी ने आगे कहा कि, ‘जब भी आपके मोबाइल में एक ऐप होता है तो आपको उसे अपडेट करना बेहद जरूरी होता है। जब वह जीत रहे थे तब पुराना तरीका ठीक था। लेकिन जब आपके पास बाउंड्री जड़ने की क्षमता है और तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो आपको आक्रमक खेल दिखाना चाहिए। आपको अपने ऊपर भरोसा करना चाहिए और खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौके देने चाहिए।’

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, ‘अगर आप शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाएंगे तो गेंदबाजों के ऊपर भी दबाव डाल सकते हैं। अगर आपके विकेट भी गिरते हैं तो आप का रन रेट काफी ज्यादा रहेगा और उसके बाद आप आराम से अपनी पारी को आगे ले जा सकते हैं। भारतीय टीम का रवैया रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद काफी बदला है। देखना यह होगा कि टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम किस तरीके की मानसिकता के साथ खेलती है।’

close whatsapp