IPL 2023: यह 5 टीमें मिनी ऑक्शन में आदिल राशिद को अपने दल में शामिल करना चाहेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: यह 5 टीमें मिनी ऑक्शन में आदिल राशिद को अपने दल में शामिल करना चाहेगी

आदिल राशिद ने इंग्लैंड के लिए कुल 92 टी-20 मैच में 7.42 के औसत से 93 विकेट झटके हैं।

England v India - 3rd ODI: Royal London One-Day Series
LEEDS, ENGLAND – JULY 17: Adil Rashid of England celebrates dismissing Suresh Raina of India during the 3rd Royal London One-Day International match between England and India at Headingley on July 17, 2018 in Leeds, England. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड के बेहतरीन स्पिनरों में से एक आदिल राशिद का प्रदर्शन टी-20 प्रारूप में कमाल कर रहा है। उन्होंने अभी तक इस प्रारूप में कुल 248 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.48 के औसत से 275 विकेट झटके हैं। उनकी गेंदों को समझना इतना आसान नहीं है। अगर पिच में स्पिनरों को मदद मिल रही है तो उनसे घातक गेंदबाज और कोई नहीं है।

इंग्लैंड के लिए भी लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में आदिल राशिद ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। राशिद ने इंग्लैंड के लिए कुल 92 टी-20 मैच में 7.42 के औसत से 93 विकेट झटके हैं।

आदिल राशिद ने अपने आप को IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में 2 करोड रुपए की बेस प्राइस में रखा है। तमाम फ्रेंचाइजी उन्हें अपने दल में शामिल करने के लिए जी जान लगा देंगे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि तमाम फ्रेंचाइजी यह जानती हैं कि राशिद उनकी टीम के लिए कितने महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

यह रही वह 5 टीमें जो आदिल राशिद को मिनी ऑक्शन में अपने दल में शामिल करना चाहेंगी:

5- सनराइजर्स हैदराबाद

England v India - 3rd ODI: Royal London One-Day Series
Adil Rashid. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

सनराइजर्स हैदराबाद का 15वां सत्र काफी निराशाजनक रहा था। 14 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ़ छह में जीत दर्ज की थी और इस प्रतियोगिता की अंक तालिका में वो 8वें स्थान पर रहे थे। आगामी सत्र से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है। अब इनकी जगह वो कई शानदार खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल करना चाहेंगे।

रिलीज की गई लिस्ट में स्पिनर श्रेयस गोपाल और जगदीशन सुचित भी है। इन दोनों के जाने के बाद अब हैदराबाद फ्रेंचाइजी में स्पिन डिपार्टमेंट में सिर्फ वाशिंगटन सुंदर बचे हैं। इसी को देखते हुए और अपने स्पिन डिपार्टमेंट को और मजबूत करने के लिए फ्रेंचाइजी किसी शानदार स्पिनर को अपने दल में शामिल करना चाहेगी।

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का प्रदर्शन आदिल राशिद का बहुत ही शानदार है। राशिद और सुंदर मिलकर किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं।

Page 1 / 5
Next

close whatsapp