IPL 2023: मिनी ऑक्शन के बाद ये हो सकती इस सीजन की अनसोल्ड XI
23 दिसंबर को कोच्चि में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था।
अद्यतन - दिसम्बर 28, 2022 4:42 अपराह्न

23 दिसंबर को कोच्चि में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का मिनी ऑक्शन आयोजित किया गया था। इस शानदार टूर्नामेंट में सैम करन, बेन स्टोक्स, कैमरन ग्रीन हैरी ब्रूक सहित कई बेहतरीन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई थी। कुल 405 खिलाड़ियों में 87 स्पॉट उपलब्ध है।
सभी फ्रेंचाइजियों ने 80 स्पॉट्स को भर दिया। इसमें से 29 विदेशी खिलाड़ी थे। इस नीलामी में जहां कुछ बेहतरीन विदेशी खिलाड़ियों में बड़ी बोली लगाई गई वहीं कुछ अनुभवी भारतीय खिलाड़ियों को भी फ्रेंचाइजियों ने अपने दल में शामिल किया।
हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन पर बोली नहीं लगाई गई और वो अनसोल्ड रहे। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही सर्वश्रेष्ठ अनसोल्ड XI खिलाड़ी जिनको इस बेहतरीन टूर्नामेंट के ऑक्शन में किसी भी टीम में शामिल नहीं किया।
1- पॉल स्टर्लिंग

पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने दुनियाभर की तमाम फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में हिस्सा लिया है। पॉल स्टर्लिंग ने पाकिस्तान सुपर लीग बिग बैश लीग, कैरेबियन प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग, द हंड्रेड टूर्नामेंट और अबू धाबी टी-10 लीग में भी प्रतिभाग किया है।
इन सभी लीग्स में स्टर्लिंग ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीमों को बेहतरीन शुरुआत दी है। उन्होंने कई मुकाबले अपने दम पर भी जितने हैं। स्टर्लिंग ने अभी तक कुल 319 टी-20 मुकाबलों में 7,800 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 50 अर्धशतक और 3 शतक भी मौजूद हैं।
हालांकि 2022 उनके लिए बहुत ही खराब साल रहा। ना तो वो द हंड्रेड टूर्नामेंट में कुछ कर पाए और ना ही लंका प्रीमियर लीग में। शायद इसी वजह से किसी भी टीम ने उन्हें अपने दल में शामिल नहीं किया।