IPL 2023: LSG के बाद अब गुजरात टाइटंस ने अपनी जर्सी को किया लॉन्च
गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी।
अद्यतन - मार्च 9, 2023 11:25 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023, 31 मार्च से शुरू हो रहा है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, कोविड-19 के बाद इस टूर्नामेंट में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि सभी मुकाबले घर और बाहर फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इसका मतलब यह है कि सभी फ्रेंचाइजी अपने आधे मुकाबले घर में खेलेंगी और बाकी आधे बाहर।
आज यानी 9 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च किया। फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में यह वीडियो साझा की जिसमें देखा जा सकता है कि गुजरात टाइटंस की जर्सी तैयार हो रही है। IPL 2022 गुजरात टाइटंस का पहला सत्र था और उन्होंने पहले ही सीजन में यह शानदार ट्रॉफी अपने नाम की थी।
अब आगामी सत्र में भी टीम लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी को जीतना चाहेगी। गुजरात टाइटंस (GT) ने इस बेहतरीन पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ‘काफी सम्मानित महसूस हो रहा है कि आप की जर्सी में ⭐ है। सबसे ज्यादा मशहूर जर्सी एक बार फिर सबके सामने आ गई है।’
यह रही वीडियो:
Proud to have a ⭐ on our jersey! The much-loved jersey is back with enhancements that display our winning attitude. Watch the jersey come alive! #AavaDe pic.twitter.com/ChgnMj6kp2
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 9, 2023
बता दें, गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का अपना पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। पिछले सत्र की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या ने 14 ग्रुप मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज की थी और अंक तालिका में टॉप स्थान प्राप्त किया था।
टीम ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को मात दी थी और अपना पहला IPL कप जीता था। इस शानदार टूर्नामेंट के 2023 सत्र का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। टीम की कप्तानी एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है। सभी टीमें पिछले सत्र से ज्यादा मजबूत दिख रही है और इस बार काफी मजा आएगा। 31 मार्च 2023 से इस बेहतरीन टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है।