‘यह कोई प्रदर्शनी मैच नहीं एशेज है’, केविन पीटरसन इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर बरसे
पीटरसन ने कहा यह एशेज है और कोई प्रदर्शनी मैच नहीं है।
अद्यतन - Jun 29, 2023 6:12 pm

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के निराशाजनक प्रदर्शन पर पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने प्रतिक्रिया दी है। पीटरसन ने टीम की आलोचना करते हुए उनकी रणनीति को खराब बताया। बता दें कि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ क्रीज पर बने रहे।
पीटरसन ने इंग्लैंड की आलोचना करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और लिखा, ‘इंग्लैंड अच्छा करो और ऑस्ट्रेलियाई पारी को समाप्त करो। इतना अच्छा बनना बंद करो और कुछ क्वालिटी लाओ। जल्दी से 5 विकेट लो और अच्छी बल्लेबाजी करो! यह एशेज है और कोई प्रदर्शनी मैच नहीं है!’
https://twitter.com/KP24/status/1674299571806040064?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1674299571806040064%7Ctwgr%5Ef9fa01786a582e4c556e22e8e2aa4c462f45ede1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.crictracker.com%2Fcricket-news%2Fthis-is-the-ashes-and-not-an-exhibition-game-kevin-pietersens-message-to-england-bowlers-ahead-of-day-2-of-lords-test%2F
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक के दौरान भी केविन पीटरसन ने इंग्लैड के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख नहीं अपनाने पर फटकार लगाई थी। उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर की कि मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम शुरुआती दो सीजन में मैदान पर उनके खराब प्रदर्शन के लिए टीम कीस जमकर क्लास लगाए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 410 रनों पर सिमटी
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी दूसरे दिन 416 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपना 32वां शतक पूरा किया। उन्होंने 184 गेंदों में 15 चौके की मदद से 110 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेविड वार्नर (66) और ट्रेविस हेड (77) ने अर्धशतक बनाए।
इंग्लैंड के लिए जोश टंग और ओलि रॉबिन्सन ने सबसे अधिक 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं जो रूट ने 2 विकेट अपने नाम किए। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है और उसने लंच ब्रेक तक बिना कोई विकेट गंवाए 4 ओवर में 13 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जैक क्रॉली और बेन डकेट मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- स्टीव स्मिथ के 12वें एशेज टेस्ट शतक के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़