स्टीव स्मिथ के 12वें एशेज टेस्ट शतक के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़ - क्रिकट्रैकर हिंदी

स्टीव स्मिथ के 12वें एशेज टेस्ट शतक के बाद सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

32वां टेस्ट शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे।

Steve Smith (Pic Source-Twitter)
Steve Smith (Pic Source-Twitter)

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उनका ये फैसला उलटा पड़ गया और पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए दिन का अंत 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाकर किया।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (66), ट्रैविस हेड (77), और स्टीव स्मिथ (85*) ने इंग्लिश गेंदबाजो के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। स्मिथ ने पहले दिन ट्रैविस हेड के साथ सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की।

हेड तो अर्धशतक बनाकर आउट हो गए, लेकिन स्टीव स्मिथ दिन का खेल समाप्त होने तक क्रीज पर बने रहे। खेल के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरी तो उसे एलेक्स कैरी (22) और मिचेल स्टार्क (6) के रूप में दो झटके लगे, लेकिन स्मिथ एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलते हुए शानदार शतक जड़ दिया।

स्मिथ ने अपना शतक पूरा करने के लिए 169 गेंदों का सामना किया। 32वां टेस्ट शतक लगाने के बाद स्टीव स्मिथ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैन्स ने जमकर मीम्स और प्रतिक्रियाएं दीं। वहीं क्रिकेट जगत से भी उनको ढेरों सराहना मिली।

यहां देखिए ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाएं

 

 

मुकाबले की बात करें तो पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए थे। वहीं आज दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक उसने 8 विकेट के नुकसान पर 400 रनों का आकड़ा पार कर लिया है। स्टीव स्मिथ शतक बनाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 96वें ओवर में जोश टंग का शिकार बने। उन्होंने 15 चौके की मदद से 110 रन बनाए।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के पहले दिन के प्रदर्शन पर नासिर हुसैन ने निकाली भड़ास, कहा- उनकी फील्डिंग भी घटिया थी…

close whatsapp