इंग्लैंड के पहले दिन के प्रदर्शन पर नासिर हुसैन ने निकाली भड़ास, कहा- उनकी फील्डिंग भी घटिया थी... - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के पहले दिन के प्रदर्शन पर नासिर हुसैन ने निकाली भड़ास, कहा- उनकी फील्डिंग भी घटिया थी…

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए।

Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 28 जून से लॉर्ड्स में शुरू हुआ, जहां पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, उनका यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने गलत साबित कर दिया और पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। इंग्लैंड के इस प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम की कड़ी आलोचना की।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत

पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। लेकिन ख्वाजा सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। डेविड वार्नर (66), ट्रैविस हेड (77), और स्टीव स्मिथ (85*) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

इंग्लिश गेंदबाजों के इस निराशाजनक प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए नासिर हुसैन ने डेली मेल के अपने कॉलम में लिखा, टॉस जीतने के बावजूद इंग्लैंड झिझक रहा था और उनकी गेंदबाजी अटैक में पैनापन नजर नहीं आया। पांचों सीमर्स की गति अच्छी नहीं थी और उन्होंने बाउंसर का इस्तेमाल भी नहीं किया। इसके अलावा फील्डिंग भी लचर थी और कैच भी छोड़े। टीम में वह उत्साह नहीं दिखा।

जोश टंग ने चटकाए दो विकेट

हालांकि, इंग्लैंड के लिए सकारात्मक बात जोश टंग के प्रदर्शन को लेकर रही। नासिर हुसैन ने तेज गेंदबाज टंग की सराहना की। उन्होंने गेंदबाजों के बीच जोश टंग को असाधारण प्रदर्शन करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि उनकी गेंदबाजी ने थोड़ी रौशनी दिखाई, अन्यथा इंग्लैंड के लिए एक बुरा दिन रहा।

बता दें कि जोश टंग ने पहले दिन दोनों ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिन के अंत तक जोश टंग ने 88 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ें- बीच एशेज इस टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड, 3 साल के लिए किया करार

close whatsapp